सदर अस्पताल में सीटी स्कैन जांच शुरू, मायागंज की मशीन की मरम्मत जारी

सदर अस्पताल में सीटी स्कैन जांच शुरू, मायागंज की मशीन की मरम्मत जारी

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 9:54 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

मायागंज अस्पताल व सदर अस्पताल के सीटी स्कैन मशीन एक साथ खराब होने के बाद जहां सदर अस्पताल में मशीन को ठीक कर जांच शुरू कर दी गयी. वहीं मायागंज अस्पताल की मशीन को इंजीनियर बीते एक सप्ताह में ठीक नहीं कर पाये हैं. इस कारण सोमवार को करीब 25 मरीज बिना जांच कराये सेंटर से लौट गये. कुछ गंभीर मरीज जांच के लिए सदर अस्पताल चले गये. वहीं कुछ मरीज जांच शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. इंडोर मेडिसीन विभाग में भर्ती महिला मरीज के परिजन सुखदेव साह ने बताया कि डॉक्टर ने पेट की सीटी स्कैन जांच की सलाह दी है. जब वह जांच कराने गये तो पता चला कि मशीन खराब है. कर्मियों ने कहा कि मशीन ठीक होने के बाद आइयेगा. जांच जरूरी है इसलिए जरूरत पड़ने पर निजी सेंटर भी जायेंगे. इधर, मशीन की मरम्मत में लगे इंजीनियर तीन दिन से यूपीएस की खराबी दूर करने में लगे हुए हैं. दाेपहर बाद इंजीनियर ने एक और पार्ट्स लाने को कहा. इसके लगाने के बाद मशीन चालू होगा. रेडियाेलाॅजी विभाग के प्रभारी हेड डाॅ. सचिन कुमार ने कहा है कि मेंटेनेंस करने वाली एजेंसी से हुए करार की काॅपी का अध्ययन करने के बाद पूछताछ की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version