मायागंज अस्पताल में सैंपल कलेक्शन सेंटर चालू करने का निर्देश जारी
मायागंज अस्पताल में सैंपल कलेक्शन सेंटर चालू करने का निर्देश जारी
मायागंज अस्पताल में पैथोलॉजी टेस्ट के लिए सैंपल कलेक्शन सेंटर का काम एक माह पहले ही पूरा हो गया है. लेकिन सेपरेट जेनरेटर के अभाव में इसे चालू नहीं किया जा रहा है. इस कारण ओपीडी व इंडोर के मरीजों को खून, यूरिन समेत अन्य तरह के पैथोलॉजी जांच के लिए कतार में घंटों इंतजार करना पड़ता है. वहीं इसकी रिपोर्ट भी एक से दो दिन बाद मिल रही है. सेंटर के चालू हाेने से एक परिसर के अंदर ही अधिकतम पांच हजार मरीजों की जांच के लिए सैंपल कलेक्शन हो सकता है. मामले पर अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि नये जेनरेटर के लिए पटना मुख्यालय को पत्र लिखा गया था. इसका जवाब मिल गया है. सेंटर को चालू करने के लिए नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया है. निर्देश के तहत जेनरेटर की व्यवस्था की जायेगी.
टाइएज रूम में लगेगा तीसरा एसी :
मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में बनकर तैयार हुए ट्राइएज रूम भी अबतक चालू नहीं किया गया है. यहां पर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व सीरियस मरीजों को एडमिट कर उनका त्वरित इलाज किया जायेगा. मामले पर अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि यहां पर स्टेपलाइजर लगाने का काम पूरा हो गया है. वहीं तीसरे एसी को लगाने की प्रक्रिया चालू है. काम पूरा होने के बाद अगले सप्ताह से इसे शुरू किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है