Loading election data...

दूसरे फैब्रिकेटेड अस्पताल का काम अटका, कैसे होगा डेंगू मरीजों का इलाज

दूसरे फैब्रिकेटेड अस्पताल का काम अटका, कैसे होगा डेंगू मरीजों का इलाज

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 9:25 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर मायागंज अस्पताल में दूसरे फैब्रिकेटेड अस्पताल का काम बीते चार माह से बंद पड़ा है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि काम को होल्ड पर रखा गया है. इस परिसर के निर्माण की जिम्मेदारी पटना मुख्यालय की है. इस प्रोजेक्ट को पूर्णिया से शिफ्ट कर भागलपुर लाया गया है. जब बीते माॅनसून के दौरान शहर में डेंगू बीमारी का प्रसार हुआ था, तब अस्पताल में एक फैब्रिकेटेड अस्पताल का काम पूरा कर यहां पर लगे 100 बेड पर डेंगू मरीजों का इलाज करीब तीन माह तक चला था. जब पहले फैब्रिकेटेड अस्पताल में भी जगह कम पड़ने लगा, तब दूसरे अस्पताल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की गयी. करीब दो माह में अस्पताल के पिलरों के फाउंडेशन का काम पूरा किया गया. इसके बाद दीवारों व छतों को लगाने का काम बंद है. अगर यह अस्पताल तय समय पर पूरा हो जाता तो इस वर्ष यहां पर डेंगू मरीजों के इलाज में सुविधा होती. क्योंकि पहले अस्पताल परिसर में इस समय कैंसर डे केयर को शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं मेडिसिन विभाग को यहां शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही है. मामले पर अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि दूसरे फैब्रिकेटेड अस्पताल के निर्माण में जेएलएनएमसीएच की कोई भूमिका नहीं है. इससे संबंधित अपडेट की जानकारी राज्य मुख्यालय को दी जायेगी. ———————– सफाई एजेंसी के 32 कर्मचारियों ने किया रक्तदान भागलपुर . जवाहरलाल नेहरु चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल की सफाई एजेंसी मंगलम प्लानर्स एंड हरिओम एंटरप्राइजेज के कर्मियों ने अस्पताल के रक्तकेंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शिविर में 32 रक्तवीरों ने उत्साह पूर्वक रक्तदान किया. रक्तदान करने वालों में नवरत्न कुमार वर्मा, अजीत चौबे, रोहित, अमित सुमित, चंदन, नितिन, रिचा, चंपा, सुबोध व अन्य कर्मी हैं. कंपनी के प्रोपराइटर संजीव सिंह ने सबसे पहले रक्तदान कर अन्य सभी को प्रेरित किया. उन्होंने रक्तदान को महादान बताया. वहीं रक्तदान के लिए सरकारी स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version