बारिश में डेंगू के मच्छर न पनपे, आमलोगों को भी रहना होगा सतर्क
जिले में मानसून की बारिश अगले सप्ताह से शुरू होने का अनुमान है. बारिश की गतिविधियां बढ़ते ही मच्छरों का प्रकोप फिर से बढ़ने लगेगा. इसको लेकर भागलपुर शहर समेत पूरे जिले में डेंगू बीमारी के फिर से फैलने की आशंका भी पनपने लने लगी है. 2023 में मानसून के दौरान भागलपुर शहर के घर-घर में डेंगू के मरीज मिले थे. सरकारी व निजी अस्पतालों के बेड डेंगू मरीजों से भर गये थे. आगामी मानसून सीजन के दौरान ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है. जिला वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल अधिकारी डॉ दीनानाथ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि मानसून में डेंगू बीमारी का प्रसार बढ़ जाता है. इसकी रोकथाम के लिए मिशन मोड में जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है
– स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुर
जिले में मानसून की बारिश अगले सप्ताह से शुरू होने का अनुमान है. बारिश की गतिविधियां बढ़ते ही मच्छरों का प्रकोप फिर से बढ़ने लगेगा. इसको लेकर भागलपुर शहर समेत पूरे जिले में डेंगू बीमारी के फिर से फैलने की आशंका भी पनपने लने लगी है. 2023 में मानसून के दौरान भागलपुर शहर के घर-घर में डेंगू के मरीज मिले थे. सरकारी व निजी अस्पतालों के बेड डेंगू मरीजों से भर गये थे. आगामी मानसून सीजन के दौरान ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है. जिला वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल अधिकारी डॉ दीनानाथ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि मानसून में डेंगू बीमारी का प्रसार बढ़ जाता है. इसकी रोकथाम के लिए मिशन मोड में जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है. इस अभियान में स्थानीय नगर निकाय को शामिल किया जायेगा. डेंगू के मच्छर व लार्वा के नियंत्रण के लिए संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर इस बीमारी के प्रसार पर रोकथाम लगायी जायेगी. विभागीय स्तर से विभिन्न अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए आमलोगों को भी जागरूक रहने की आवश्यकता है. बिना नागरिकों के सहयोग से मच्छरों के प्रसार को रोकना असंभव है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है