Loading election data...

बारिश में डेंगू के मच्छर न पनपे, आमलोगों को भी रहना होगा सतर्क

जिले में मानसून की बारिश अगले सप्ताह से शुरू होने का अनुमान है. बारिश की गतिविधियां बढ़ते ही मच्छरों का प्रकोप फिर से बढ़ने लगेगा. इसको लेकर भागलपुर शहर समेत पूरे जिले में डेंगू बीमारी के फिर से फैलने की आशंका भी पनपने लने लगी है. 2023 में मानसून के दौरान भागलपुर शहर के घर-घर में डेंगू के मरीज मिले थे. सरकारी व निजी अस्पतालों के बेड डेंगू मरीजों से भर गये थे. आगामी मानसून सीजन के दौरान ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है. जिला वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल अधिकारी डॉ दीनानाथ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि मानसून में डेंगू बीमारी का प्रसार बढ़ जाता है. इसकी रोकथाम के लिए मिशन मोड में जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 9:30 PM

– स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुर

जिले में मानसून की बारिश अगले सप्ताह से शुरू होने का अनुमान है. बारिश की गतिविधियां बढ़ते ही मच्छरों का प्रकोप फिर से बढ़ने लगेगा. इसको लेकर भागलपुर शहर समेत पूरे जिले में डेंगू बीमारी के फिर से फैलने की आशंका भी पनपने लने लगी है. 2023 में मानसून के दौरान भागलपुर शहर के घर-घर में डेंगू के मरीज मिले थे. सरकारी व निजी अस्पतालों के बेड डेंगू मरीजों से भर गये थे. आगामी मानसून सीजन के दौरान ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है. जिला वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल अधिकारी डॉ दीनानाथ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि मानसून में डेंगू बीमारी का प्रसार बढ़ जाता है. इसकी रोकथाम के लिए मिशन मोड में जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है. इस अभियान में स्थानीय नगर निकाय को शामिल किया जायेगा. डेंगू के मच्छर व लार्वा के नियंत्रण के लिए संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर इस बीमारी के प्रसार पर रोकथाम लगायी जायेगी. विभागीय स्तर से विभिन्न अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए आमलोगों को भी जागरूक रहने की आवश्यकता है. बिना नागरिकों के सहयोग से मच्छरों के प्रसार को रोकना असंभव है.

लार्विसाइडल स्प्रे का किया जायेगा छिड़काव : डॉ दीनानाथ ने बताया कि डेंगू के मच्छर दिन के समय सक्रिय रहते हैं. वहीं घरों के आसपास जलजमाव में पनपते हैं. इसके लार्वा साफ पानी में विकसित होते हैं. ऐसे में घरों में किसी भी प्रकार के जलजमाव को रोकना होगा. घरों की नालियों, गमले, कूलर, रोशनदान व छोटे गड्ढों में पानी न जमें, इसका ध्यान रखना होगा. शहर में किन जगहों पर डेंगू के लार्वा अधिक पनपते हैं. इसका आकलन बीते वर्ष किया जायेगा. रिकॉर्ड के आधार पर लार्विसाइडल दवा का स्प्रे व फॉगिंग करायी जायेगी. लोगों को मच्छरदानी के प्रयोग करने, फुल बाजू का कपड़ा पहनने, मच्छर मारने का क्वाइल, लिक्विडेटर समेत अन्य उपकरणों का उपयोग करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version