जेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल जुलाई में होगा चालू
जेएलएनएमसीएच से संबंद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल जुलाई में होगा चालू
– स्वास्थ्य विभाग की बैठक में मध्य जुलाई तक अस्पताल का उद्घाटन करने का निर्देश
वरीय संवाददाता, भागलपुरस्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को राज्यभर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक व प्राचार्यों के साथ बैठक कर यहां संसाधनों के विकास को लेकर कई दिशा निर्देश दिये. बैठक में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ उदय नारायण सिंह व अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार भी शामिल हुए थे. प्राचार्य ने बताया कि जेएलएनएमसीएच से संबंद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को मध्य जुलाई तक उद्घाटन करने का निर्देश मिला है. निर्देश का पालन करते हुए 15 से 20 जुलाई के बीच सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को चालू कर दिया जायेगा. वहीं मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में खाली पड़े डॉक्टर, नर्स समेत अन्य स्टाफ की बहाली का आश्वासन दिया गया. पटना मुख्यालय के अनुसार जल्द ही बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी. साथ ही भागलपुर समेत राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में आइटी मैनेजर की नियुक्ति का प्रस्ताव पास हुआ. जो वेबसाइट समेत अन्य आइटी संसाधनों का मेंटेनेंस व विकास करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है