जेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल जुलाई में होगा चालू

जेएलएनएमसीएच से संबंद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल जुलाई में होगा चालू

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 9:34 PM

– स्वास्थ्य विभाग की बैठक में मध्य जुलाई तक अस्पताल का उद्घाटन करने का निर्देश

वरीय संवाददाता, भागलपुर

स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को राज्यभर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक व प्राचार्यों के साथ बैठक कर यहां संसाधनों के विकास को लेकर कई दिशा निर्देश दिये. बैठक में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ उदय नारायण सिंह व अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार भी शामिल हुए थे. प्राचार्य ने बताया कि जेएलएनएमसीएच से संबंद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को मध्य जुलाई तक उद्घाटन करने का निर्देश मिला है. निर्देश का पालन करते हुए 15 से 20 जुलाई के बीच सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को चालू कर दिया जायेगा. वहीं मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में खाली पड़े डॉक्टर, नर्स समेत अन्य स्टाफ की बहाली का आश्वासन दिया गया. पटना मुख्यालय के अनुसार जल्द ही बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी. साथ ही भागलपुर समेत राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में आइटी मैनेजर की नियुक्ति का प्रस्ताव पास हुआ. जो वेबसाइट समेत अन्य आइटी संसाधनों का मेंटेनेंस व विकास करेंगे.

छह सुपर स्पेशियलिटी विभाग में 13 डॉक्टरों की नियुक्ति : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि हमारे यहां छह सुपर स्पेशियलिटी विभाग हैं. इनमें 13 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की गयी है. इन डॉक्टरों की तैनाती सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में की जायेगी. उन्होंने बताया कि 11 जून को सरकार के विशेष सचिव शशांक शेखर सिन्हा ने यह अधिसूचना जारी की है. जारी अधिसूचना के अनुसार कॉर्डियोलॉजी विभाग में डॉ. राजीव कृष्ण चौधरी, न्यूरोलॉजी विभाग में डॉ. अभिषेक कुमार, यूरोलॉजी विभाग में डॉ. विपिन चंद्र, डॉ. नितेश कुमार, नेफ्रोलॉजी विभाग में डॉ. इकबाल हुसैन, डॉ. हिमाद्री शंकर, डॉ. गीता विपिन चंद्र, न्यूरो सर्जरी विभाग में डॉ. पवन कुमार, डॉ. सूरज कांत मणि समेत प्लास्टिक सर्जरी विभाग में डॉ. सुशील कुमार सिंह, डॉ. प्रणव कुमार, डॉ. अमरनाथ कुमार, डॉ. शशि कपूर की नियुक्ति हुई है. इन चिकित्सकों की नियुक्ति असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर एक साल के लिए औपबंधिक रूप से की गयी है. आदेश की तिथि से एक माह के अंदर सभी योगदान देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version