22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन व बेड की आपूर्ति

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन व बेड की आपूर्ति

वरीय संवाददाता, भागलपुर जेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को जुलाई में शुरू करने की कवायद शुरू हो गयी है. गुरुवार को अस्पताल को कई उपकरणों की आपूर्ति की गयी. अस्पताल में सामान आपूर्ति के लिए तय एजेंसी हाइट्स की ओर से दो ट्रक सामान को भेजा गया. इनमें सीटी स्कैन मशीन व मरीजों के लिए बेड शामिल हैं. हालांकि ट्रकों से सामान उतारने के बाद इसे खोला नहीं गया है. मशीनों को खोलने के बाद एजेंसी के साथ हुए अनुबंध के तहत इसका मिलान किया जायेगा. वहीं अस्पताल परिसर के हैंडओवर की प्रक्रिया शुरू की गयी है. अस्पताल चालू करने से पहले स्टरलाइजेशन से जुड़े सामान लगाये जायेंगे. वहीं टेक्निकल स्टाफ की तैनाती की जायेगी. अस्पताल परिसर में ब्लड बैंक भी चालू किया जायेगा. वहीं सर्जरी के तुरंत बाद मरीजों को भर्ती करने के लिए आइसीयू को भी सुसज्जित किया जायेगा. मामले पर जेएलएनएमसीएच के अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि अस्पताल को शुरू करने के बाद भी इसे व्यवस्थित करने की प्रक्रिया जारी रहेगी. यह सिलसिला छह माह तक चलता रहेगा. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की पटना में हुई बैठक के दौरान 15 जुलाई तक अस्पताल के उद्घाटन का निर्देश दिया गया था. ——- 34 कर्मियों ने किया रक्तदान

भागलपुर . मायागंज अस्पताल के क्षेत्रीय ब्लड बैंक में गुरुवार को अस्पताल के 34 कर्मियों ने रक्तदान किया. शिविर का उद्घाटन ब्लड बैंक की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिव्या सिंह ने किया. इस मौके पर डॉ दिव्या सिंह ने कहा कि एक यूनिट रक्तदान करने से तीन मरीजों की जान बच सकती है. रक्तदान से हृदय रोग एवं जोड़ों-घुटनों के दर्द की आशंका कम हो जाती है. रक्तदान करने वालों में मायागंज अस्पताल की आउटसोर्सिंग एजेंसी आकृति इंटरप्राइजेज के नीरज कुमार, लैब टेक्नीशियन अंशु कुमार, राजेश कुमार, सुमन कुमार समेत अन्य लोग हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें