Loading election data...

रक्तदाता दिवस पर आइएमए के 25 चिकित्सकों ने किया रक्तदान

आइएमए के 25 चिकित्सकों ने किया रक्तदान

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 9:30 PM

भागलपुर . विश्व रक्तदाता दिवस पर शुक्रवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) भागलपुर इकाई के डॉक्टरों ने रक्तदान किया. शिविर का आयोजन जेएलएनएमसीएच के क्षेत्रीय ब्लड बैंक में किया गया. आइएमए के जेडीए व एमएसएन समेत जेडीएन संस्था के सदस्यों ने कुल 25 यूनिट रक्तदान किया. रक्तदान शिविर में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ उदय नारायण सिंह, अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार, वरीय चिकित्सक डॉ डीपी सिंह, आइएमए बिहार के उपाध्यक्ष डॉ संजय सिंह, भागलपुर आइएमए अध्यक्ष डॉ सोमेन चटर्जी, उपाध्यक्ष डॉ संजय सिंह, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ रेखा झा समेत आइएमए के कई वरीय सदस्य शामिल हुए. वरीय चिकित्सकों को आइएमए भागलपुर के सदस्यों ने सम्मानित किया. —————————— सदर अस्पताल में 15 लोगों ने किया रक्तदान भागलपुर . विश्व रक्तदाता दिवस पर शुक्रवार को सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ अंजना कुमारी व अस्पताल प्रभारी डॉ राजू ने किया. शिविर में पहला रक्तदान अस्पताल प्रबंधक आशुतोष कुमार ने किया. कुल मिला कर सदर अस्पताल के 15 डॉक्टरों व कर्मियों ने रक्तदान किया. सिविल सर्जन ने कहा कि अगर एक व्यक्ति रक्तदान करता है तो रक्त से दो मरीजों की जान बच जाती है. रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है. अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि रक्तदाताओं के लिए शिविर का आयोजन एक माह तक जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version