परिवार नियोजन के लिए नव दंपतियों को नयी पहल किट का वितरण

नव दंपतियों को नयी पहल किट का वितरण

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 9:36 PM

भागलपुर. सदर अस्पताल परिसर के सभागार में शुक्रवार को नौ नव दंपतियों को नयी पहल किट का वितरण किया गया. सिविल सर्जन डॉ अंजना कुमारी ने भागलपुर शहरी क्षेत्र के दंपतियों को किट बांटे. किट के माध्यम से नव विवाहित जोड़े को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के प्रति जागरूक किया गया. नयी पहल किट के बारे में विस्तार से बताया. किट में नव दंपतियों के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं, पोषण संबंधी जानकारी, परिवार नियोजन के साधन से जुड़े सामान हैं. इस किट का वितरण पूरे जिले में स्वास्थ्य कर्मी आशा के द्वारा वितरण किया जायेगा. सिविल सर्जन ने कहा कि नव विवाहित जोड़ों के लिए स्वास्थ्य और कल्याण की जानकारी जरूरी है. इस किट के माध्यम से हम उन्हें सभी आवश्यक जानकारी प्रदान की जायेगी. ताकि स्वस्थ और खुशहाल जीवन की शुरुआत कर सकें. कार्यक्रम में नव दंपतियों ने इस पहल का स्वागत किया. मौके पर पीएमसीएच की डॉ रानू सिंह, डीपीएम मणि भूषण झा, पीएसआइ इंडिया के राज्य प्रतिनिधि मनीष सक्सेना, जिला प्रतिनिधि नवीन राय व अन्य स्वास्थ्यकर्मी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version