वेतन के लिए डॉक्टरों व कर्मियों की 75 फीसदी अटेंडेंस जरूरी
वेतन के लिए डॉक्टरों व कर्मियों की 75 फीसदी अटेंडेंस जरूरी
वरीय संवाददाता, भागलपुर
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल में डॉक्टरों व कर्मियों को वेतन भुगतान के लिए 75 प्रतिशत अटेंडेंस का नियम लागू किया गया. अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी. अधीक्षक ने बताया कि पटना मुख्यालय में आयोजित बैठक में बायोमैट्रिक हाजिरी पर निर्देश दिया गया. कहा गया कि डॉक्टर समेत सभी कर्मी को आठ घंटा ड्यूटी करनी होगी. सुबह दस बजे और शाम पांच बजे बायोमिट्रिक अटेंडेंस बनेगा. वहीं वरीय चिकित्सकों को मेडिकल कालेज में कक्षा लेनी होगी. मुख्यालय स्तर से इसकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग होगी. इसके लिए ऑनलाइन सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है. इसमें लोकेशन भी दिखेगा. यह नियम पावापुरी मेडिकल कॉलेज में बिना अटेंडेंस के धराये कई कर्मियों के बाद लिया गया. इस नियम के बाद निजी क्लीनिक संचालित करने वाले कई डॉक्टरों की मनमानी बंद होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है