भाव्या पोर्टल पर मरीजों का डाटा अपलोड नहीं कर रहे डॉक्टर

भाव्या पोर्टल पर मरीजों का डाटा अपलोड नहीं कर रहे डॉक्टर

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 10:03 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले के सरकारी अस्पतालों के ओपीडी में इलाज कराने आये शत प्रतिशत मरीजों का रिकॉर्ड भाव्या पोर्टल पर अपलोड नहीं हो रहा है. इस बाबत सिविल सर्जन डॉ अंजना कुमारी ने कई अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को पत्र लिखकर रिकॉर्ड अपलोड करने को कहा है. इनमें रेफरल अस्पताल पीरपैंती व सुल्तानगंज, अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया व कहलगांव, सीएचसी इस्माइलपुर, जगदीशपुर, सबौर, पीएचसी रंगराचौक, नारायणपुर, खरीक, गोराडीह समेत अन्य अस्पताल हैं. सिविल सर्जन ने पत्र में ऑनलाइन डाटा अपलोड करने वाले सभी 73 चिकित्सकों की सूची जारी की है. इस सूची के अनुसार शत प्रतिशत डाटा अपलोड करने वाले दो चिकित्सकों में सीएचसी सबौर की रेणुका दुबे व रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज के डॉ मुकेश चौरसिया हैं. इनमें 11 डॉक्टरों ने एक भी मरीज का डाटा अपलोड नहीं किया है. वहीं दो डॉक्टरों ने एक-एक, दो डॉक्टरों ने 50 प्रतिशत से अधिक मरीजों का डाटा अपलोड किया है. वहीं शेष डॉक्टरों ने डाटा अपलोड करने में लापरवाही बरती है. यह आकड़ा एक से 12 जून तक का है. इसकी समीक्षा के बाद यह मामला सामने आया है. सिविल सर्जन ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों को नियमित रूप से यह काम करने को कहा है. ऐसा नहीं करने पर पटना मुख्यालय को सूचित करने की बात कही गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version