1500 लोगों की जांच के बाद 50 उच्च रक्तचाप के मरीज मिले
1500 लोगों की जांच के बाद 50 उच्च रक्तचाप के मरीज मिले
वरीय संवाददाता, भागलपुर
सदर अस्पताल में शनिवार को उच्च रक्तचाप दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ अंजना कुमारी, गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार मनस्वी व डॉ पीबी मिश्रा ने अस्पताल के चिकित्सकों, पाराकर्मी व नर्सिंग छात्राओं को इस बीमारी को लेकर कई जानकारी दी. सिविल सर्जन ने कहा कि जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में उच्च रक्तचाप की जांच नि:शुल्क हो रही है. 30 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को नियमित रूप से बीपी की जांच कराना जरूरी है. डॉ मनस्वी ने उच्च रक्तचार के घातक परिणाम से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने की सलाह दी. वहीं नियमित रूप से बीपी जांच कराने की बात कही. डॉ मिश्रा ने बीपी को नापने की सही विधि, इसके दुष्प्रभाव व इससे बचाव की जानकारी दी. डॉ अन्वेषा ने गर्भवती महिलाओं में उच्च रक्तचाप के कारणों की चर्चा की. उन्होंने बताया कि 17 मई से 16 जून के बीच बीपी की स्क्रीनिंग की जा रही है. इस दौरान 1500 से अधिक लोगों की बीपी जांच की गयी. इनमें 50 लोग उच्च रक्तचाप से पीड़ित पाये गये. मरीजों को इलाज की सलाह दी गयी. कार्यक्रम का संचालन सदर अस्पताल प्रभारी डॉ राजू ने किया. इस अवसर पर डाॅ मोजाहिद अनवर, स्वास्थ्य प्रबंधक आशुतोष कुमार, पंकज किशोर, लखपत जोगी, माधव मिश्रा, साक्षी सोनम, रज कुमारी व एनएनएम स्कूल की छात्राएं शामिल हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है