भीषण गर्मी व उमस के बीच बारिश का बेसब्री से इंतजार
भागलपुर जिले में भीषण गर्मी व उमस के बीच बारिश का बेसब्री से इंतजार
वरीय संवाददाता, भागलपुर
जिले में भीषण गर्मी व उमस के बीच लोगों को बारिश का बेसब्री से इंतजार है. आसमान में बादलों की आवाजाही देखकर लोगों में बारिश की उम्मीद बंधती है. लेकिन बादल छंटने के बाद तेज धूप देखकर लोगों का मन उदास हो रहा है. सबसे ज्यादा परेशान किसान हैं. लंबी अवधि वाले धान का बिचड़ा तैयार करने के लिए खेतों में पानी नहीं हैं. कुछ किसानों ने बोरिंग व पंपसेट के सहारे बिचड़ा तैयार करने का मन बनाया है. इधर, मानसून की स्थिति शनिवार को जस की तस रही. पछिया हवा के दबाव के कारण पूर्वी हवाओं का असर कमजोर हो रहा है. इस कारण पश्चिम बंगाल के उत्तरी इलाके व नॉर्थ इस्ट में सक्रिय मानसूनी हवाएं बिहार के सीमांचल, कोसी व पूर्व बिहार की ओर आगे नहीं बढ़ पा रही हैं. हालांकि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले पांच दिन के दौरान पूर्व बिहार में बारिश होने का अनुमान लगाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है