भीषण गर्मी व उमस के बीच बारिश का बेसब्री से इंतजार

भागलपुर जिले में भीषण गर्मी व उमस के बीच बारिश का बेसब्री से इंतजार

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 10:08 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

जिले में भीषण गर्मी व उमस के बीच लोगों को बारिश का बेसब्री से इंतजार है. आसमान में बादलों की आवाजाही देखकर लोगों में बारिश की उम्मीद बंधती है. लेकिन बादल छंटने के बाद तेज धूप देखकर लोगों का मन उदास हो रहा है. सबसे ज्यादा परेशान किसान हैं. लंबी अवधि वाले धान का बिचड़ा तैयार करने के लिए खेतों में पानी नहीं हैं. कुछ किसानों ने बोरिंग व पंपसेट के सहारे बिचड़ा तैयार करने का मन बनाया है. इधर, मानसून की स्थिति शनिवार को जस की तस रही. पछिया हवा के दबाव के कारण पूर्वी हवाओं का असर कमजोर हो रहा है. इस कारण पश्चिम बंगाल के उत्तरी इलाके व नॉर्थ इस्ट में सक्रिय मानसूनी हवाएं बिहार के सीमांचल, कोसी व पूर्व बिहार की ओर आगे नहीं बढ़ पा रही हैं. हालांकि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले पांच दिन के दौरान पूर्व बिहार में बारिश होने का अनुमान लगाया है.

आज से बारिश शुरू होने का अनुमान : शनिवार को भागलपुर जिले का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री रहा. 16 से 20 जून के बीच भागलपुर जिले में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि बनी रह सकती है. उमस बनी रहेगा. 16 से 19 जून के बीच आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं, तापमान में हल्की कमी आ सकती है. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, किसान भाइयों को सलाह दिया जाता है की गरमा सब्जियों में सिंचाई रोक सकते हैं, मध्यम अवधि वाले धान की नर्सरी अभी लगा सकते हैं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version