23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मायागंज अस्पताल का सीटी स्कैन मशीन चालू नहीं, मरीज परेशान

मायागंज अस्पताल का सीटी स्कैन मशीन चालू नहीं, मरीज परेशान

भागलपुर. बकरीद को लेकर मायागंज अस्पताल के विभिन्न कार्यालय बंद रहे हैं. इस कारण रेडियोलॉजी विभाग में सीटी स्कैन मशीन की मरम्मत का काम बाधित रहा. बीते 14 दिनों से अस्पताल में जांच का काम बंद है. मशीन की मरम्मत के काम में लगे इंजीनियर तीन दिन से गायब हैं. इस कारण इंडोर व इमरजेंसी विभाग के मरीज जांच के लिए परेशान हो रहे हैं. कई मरीज सदर अस्पताल में संचालित सीटी स्कैन सेंटर पर जांच कराने जा रहे हैं. कई मरीज निजी सेंटर जाकर पैसे खर्च कर रहे हैं. इंजीनियर की लापरवाही को देखकर लग रहा है कि इस सप्ताह भी मशीन ठीक नहीं हो पायेगी. अस्पताल प्रबंधन के निर्देश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. रेडियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ सचिन ने बताया कि मंगलवार को मशीन की मरम्मत का अपडेट लिया जायेगा.

—–

मायागंज अस्पताल में मरीजों को इलाज में परेशानी

भागलपुर . बकरीद की छुट्टी को लेकर मायागंज अस्पताल में ओपीडी सेवा बंद रही. वहीं गंभीर मरीजों के इलाज के लिए इमरजेंसी सेवा चालू रही. अस्पताल के पदाधिकारियों व सीनियर डॉक्टर जहां छुट्टी पर रहे. इधर, इमरजेंसी विभाग में जूनियर डॉक्टरों ने गंभीर मरीजों का इलाज किया. यहां पर डॉक्टरों की संख्या काफी कम रही. मधेपुरा के चौसा से सीने के दर्द का इलाज कराने आये मरीज अवध प्रसाद के परिजनों ने बताया कि इसीजी कराने के लिए एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा. यही स्थिति इमरजेंसी में इलाज को आये कई गंभीर मरीजों की रही. मामले पर अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है. ऐसी स्थिति में मरीज व परिजन कंट्रोल रूम में शिकायत करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें