जेएलएनएमसीएच में इंटर्न छात्रों व मरीज के परिजनों के बीच जमकर मारपीट, आधा दर्जन घायल
जेएलएनएमसीएच में इंटर्न छात्रों व मरीज के परिजनों के बीच जमकर मारपीट, आधा दर्जन घायल
– ओपीडी के बाहर कतार में खड़े परिजनों के बीच हुए विवाद को शांत कराने में हुई घटना – मायागंज अस्पताल के ओपीडी में हुई घटना, अन्य मरीजों व परिजनों के बीच अफरातफरी वरीय संवाददाता, भागलपुर मायागंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ओपीडी में मंगलवार को इलाज कराने आये मरीज के परिजनों व इंटर्नशिप कर रहे मेडिकल छात्रों के बीच जम कर मारपीट हुई. सुबह 10 बजे के बाद हुई घटना में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. इनमें एक इंटर्न छात्र का सिर फूट गया. तीन छात्रों के हाथ व चेहरे पर गहरे जख्म हो गये हैं. इधर, मारपीट के दौरान मरीज के परिजनों को भी काफी चोटें आयी. घटना के समय अन्य मरीजों व परिजनों के बीच अफरातफरी का माहौल हो गया. भागने के चक्कर में कई महिलाएं जमीन पर गिर गयीं. हो-हंगामा होता देख कई सुरक्षा गार्ड बीच-बचाव करने पहुंचे. वहीं, अस्पताल पुलिस पिकेट के कर्मी हंगामा को रोकने लिए पहुंचे. मामला बढ़ता देख परिजन मौके पर से फरार हो गये. करीब आधे घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद मामला शांत हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मारपीट में छह से सात इंटर्न छात्र व चार से पांच की संख्या में मरीज के परिजन शामिल थे. हाथ में मठिया पहने एक परिजन के प्रहार से दो-तीन छात्र बुरी तरह घायल हो गये. सुरक्षा गार्डों ने बताया कि ओपीडी के मेडिसिन विभाग में कतार में खड़े मरीज व परिजनों के बीच आगे बढ़ने को लेकर धक्का-मुक्की हो गया. मरीजों के बीच कोलाहल होता देख इलाज कर रहे कई इंटर्न छात्र परिजनों को ऐसा करने से रोकने लगे. जैसे ही इंटर्न छात्रों ने डांट-फटकार शुरू किया. मरीज के परिजन भी इंटर्न छात्रों से भिड़ गये. सुरक्षा गार्डों ने बताया कि मरीज के परिजन अस्पताल के आसपास के मुहल्ले के हैं. अधीक्षक कार्यालय शिकायत लेकर पहुंचे इंटर्न छात्र मारपीट के बाद इंटर्न छात्र इसकी शिकायत लेकर अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार के पास पहुंचे. छात्रों ने अधीक्षक को कहा कि मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाये. मामले पर अस्पताल अधीक्षक ने मीडिया को बताया कि जहां पर मारपीट हुई है, वहां के सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की जायेगी. मौके पर मौजूद कर्मचारियों व सुरक्षा गार्डाें से मामले की पूरी जानकारी ली जायेगी. साक्ष्य मिलने के बाद कार्रवाई शुरू की जायेगी. बता दें कि मायागंज अस्पताल में परिजनों के साथ मारपीट की घटना आये दिन होती रहती है, लेकिन इस बार अस्पताल के स्टाफ ही परिजनों की चपेट में आ गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है