मायागंज अस्पताल : सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मारपीट की घटना की होगी जांच

मायागंज अस्पताल : सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मारपीट की घटना की होगी जांच

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 10:24 PM

– मायागंज अस्पताल के अधीक्षक ने अस्पताल परिसर का किया निरीक्षण

वरीय संवाददाता, भागलपुर

मायागंज अस्पताल में इंटर्न मेडिकल छात्रों व मरीजों के परिजनों के साथ मारपीट की घटना के दूसरे दिन बुधवार को अस्पताल परिसर में गहमा-गहमी रही. छात्रों के कई गुट जगह-जगह पर गोलबंद नजर आये. इमरजेंसी, ओपीडी व इंडोर में छात्रों का जमावड़ा दिखा. सुरक्षा गार्ड समेत अस्पताल के कर्मी भी मुस्तैद नजर आये. एक गार्ड ने बताया कि हाथ में मठिया पहनने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. इधर, अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने भी ओपीडी समेत अस्पताल के अन्य हिस्सों का निरीक्षण किया. अधीक्षक ने घटनास्थल पर जाकर मुआयना किया. उन्होंने इमरजेंसी वार्ड के प्रभारी डाॅ सुरेश कुमार काे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच करने को कहा. अधीक्षक ने बताया कि फुटेज को देखने के बाद ही तय होगा कि मारपीट की घटना कहां पर हुई. वहीं, मामले में दोषी कौन है. इधर, अस्पताल कर्मियों ने बताया कि एक सप्ताह बाद मेडिकल छात्रों की इंटर्न अवधि पूरी हो रही है. ऐसे में छात्र अब कानूनी पचड़े में नहीं पड़ना चाह रहे हैं, लेकिन इंटर्न छात्रों का कहना है कि अब ऐसी घटना दोबारा न हो. इधर, मारपीट की घटना से संबंधित एक वीडियो भी अस्पताल कर्मियों के बीच वायरल हो रहा था, लेकिन वीडियो में चेहरा स्पष्ट नहीं हो रहा था कि कौन किसको मार रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version