Loading election data...

वर्षों से एक ही जगह जमी नर्सों को दूसरी जगह भेजा जायेगा

वर्षों से एक ही जगह जमी नर्सों को दूसरी जगह भेजा जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 9:52 PM

मायागंज अस्पताल में जुगाड़ से एक ही विभाग में वर्षों से जमी नर्सों को दूसरे विभाग भेजने की तैयारी शुरू हो गयी है. ऐसे विभाग जहां पर क्षमता से ज्यादा नर्सें हैं, उन्हें हटाकर इमरजेंसी जैसे लोड वाले विभाग में तैनात किया जायेगा. इमरजेंसी, सर्जरी, हड्डी रोग समेत कई विभागों में अधिक लोड के कारण नर्सें काम करने से कतराती हैं. ओपीडी समेत नेत्र, इएनटी विभाग, ब्लड बैंक जहां पर काम कम होता है, वहां पर सेटिंग करके अपनी ड्यूटी करा लेती हैं. मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम में निरीक्षण में उन्हें ऐसा दिखा. पीएसएम व इंजेक्शन रूम समेत कई विभागों की ओपीडी में क्षमता से ज्यादा नर्स हैं. इमरजेंसी में स्वीकृत पद की तुलना में बहुत ही कम नर्स तैनात हैं. अब अस्पताल के हरेक विभाग में स्वीकृत पद की तुलना में तैनात नर्सों की संख्या, नाम व तैनाती तिथि आदि का ब्यौरा मांगा गया है. इसके बाद आंतरिक ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया शुरू होगी.

Next Article

Exit mobile version