स्वास्थ्य विभाग के साथ पटना मुख्यालय में राज्य भर के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों की बैठक के बाद यहां सुधार की कवायद शुरू हो गयी. मायागंज अस्पताल जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने संसाधानों की सूची मांगी है. इस बाबत शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेजकर 500 से अधिक छोटे व बड़े मेडिकल उपकरणों की मांग की गयी. यह उपकरण इमरजेंसी विभाग, आइसीयू, गायनी विभाग, ऑर्थो विभाग, शिशुरोग विभाग, सर्जरी विभाग, मेडिसीन विभाग, एनेस्थेशिया विभाग समेत अन्य वार्डों में लगाये जायेंगे. मंत्री ने जेएलएनएमसीएच के विकास का आश्वासन दिया है. पत्र में अन्य तीन मामले को प्रमुखता से अंकित किया गया है. इनमें डॉक्टरों व कर्मियों की कमी को लेकर मानव संसाधन की मांग की गयी है. वहीं अस्पताल के जर्जर भवन की मरम्मत की बात कही गयी है. पटना मुख्यालय को बताया गया कि इस समय अस्पताल में जितनी बेड की संख्या है, उससे दोगुना मरीज इलाजरत है. ऐसे में मरीजों की संख्या के आधार पर बेड के अनुसार संसाधन की आवश्यकता है. अधीक्षक ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को जुलाई में शुरू किया जायेगा. यहां पर संसाधनों की समीक्षा के लिए जल्द ही सभी डॉक्टरों की बैठक बुलायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है