मायागंज अस्पताल में जांच के बाद डेंगू पीड़ित दो नये मरीज की पहचान हुई. इनमें से पहला 19 वर्षीय युवक जीरोमाइल का रहने वाला है. वहीं दूसरा 40 वर्षीय पुरुष बांका के शंभुगंज का निवासी है. अस्पताल प्रबंधक सुनील गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को तीन मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. फिलहाल फैब्रिकेटेड अस्पताल स्थित डेंगू वार्ड में पांच मरीज इलाजरत हैं. इधर, 24 सितंबर को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने वीडियाे कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भागलपुर जिले में डेंगू बीमारी की स्थिति की जानकारी ली. मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डाॅ केके सिन्हा ने बताया कि इस समय डेंगू मरीजाें के मिलने की स्थिति सामान्य है. मरीजों के इलाज के लिए डेंगू वार्ड में 30 बेड रिजर्व रखे गये हैं. अब तक भागलपुर शहरी इलाके में आठ मरीज मिले हैं. वहीं ग्रामीण इलाके के 18 मरीज को डेंगू कंफर्म हुआ है. इधर, सोमवार देर रात हुई बारिश के बाद शहर में जगह-जगह जलजमाव हो गया है. इसमें डेंगू व मेलरिया के मच्छर पनपने लगे हैं. —————— रजिस्ट्रेशन काउंटर का सर्वर डाउन, मरीज हुए नाराज सदर अस्पताल का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन काउंटर का सर्वर सुबह 11 बजे के आसपास डाउन हो गया. इस कारण मरीजों का पर्चा कटना बंद हो गया. पर्चा मिलने में विलंब के कारण मरीज शोर-शराबा करने लगे. मरीजों ने बताया कि मोबाइल नंबर से टोकन नहीं मिल रहा है. काउंटर के कर्मचारियाें ने मरीजों को कहा कि सर्वर डाउन हो गया. आपलोग धैर्य बनाये रखें. इस बात को लेकर मरीज व उनके परिजन काउंटर कर्मियों को यहां से हटाने की धमकी देने लगे. इसी दौरान सुरक्षा गार्डों ने बीच-बचाव किया. सर्वर चालू होने के बाद मरीज शांत हुए. ओपीडी में इलाज दो पालियों में जारी रहा. शाम छह बजे तक 391 मरीजाें का रजिस्ट्रेशन व 242 मरीजाें काे दवा दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है