पांच साल के बच्चे को बिना बेड दिये चढ़ाया स्लाइन

पांच साल के बच्चे को बिना बेड दिये चढ़ाया स्लाइन

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 9:28 PM

भागलपुर . मायागंज अस्पताल में मरीजों को इलाज के बाद बेड मिलने में काफी परेशानी होती है. रविवार रात को यही नजारा दिखा. नाथनगर कस्बा के मोमिन टोला निवासी पांच वर्षीय आहिल को इलाज कराने उनके पिता गोद में लेकर रविवार रात करीब 10 बजे मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचे. बच्चे के इलाज के बाद डॉक्टर ने भर्ती के लिए इमरजेंसी के शिशु वार्ड में भेज दिया. यहां पर नर्सों ने बच्चे का बीएचटी बना कर उसे स्लाइन लगा दिया. साथ ही स्लाइन की बोतल को परिजन के हाथ में पकड़ा दिया. नर्स ने कहा कि यहां पर बेड उपलब्ध नहीं है. इसके बाद बच्चे को गोद में लेकर पिता कंट्रोल रूम के पास पहुंच गये. वहीं बच्चे के चाचा हाथ में स्लाइन लेकर खड़ा था. जब रात 11 बजे यह दृश्य कंट्रोल रूम के हेल्थ मैनेजर ने देखा तो उन्होंने तत्काल ही बच्चे को स्ट्रेचर पर लेटाकर स्लाइन बोतल को स्टैंड में लटका दिया. इसके बाद बच्चे को बेड भी दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version