ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग पर स्वास्थ्य कर्मियों ने किया प्रदर्शन
ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग पर स्वास्थ्य कर्मियों ने किया प्रदर्शन
– यूपीएस व एनपीएस के खिलाफ ब्लैक वीक के तहत आंदोलन तीसरे दिन भी जारी – पुरानी पेंशन योजना की मांग पर जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल समेत विभिन्न सरकारी संस्थानों में राष्ट्रव्यापी ब्लैक वीक कार्यक्रम चल रहा है. लगातार तीसरे दिन अस्पताल के कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर कामकाज किया. पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन का नेतृत्व राष्ट्रीय संगठन एनएमओपीएस कर रहा है. संगठन के निर्देश पर बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ गोपगुट के बैनर तले अस्पताल के स्टाफ नर्स व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों ने एनपीएस व यूपीएस दोनों योजना का विरोध किया. आंदोलन छह सितंबर तक चलेगा. कर्मचारी संघ गोपगुट के सचिव अविनाश कुमार ने कहा कि लाखों पेंशन विहिन डॉक्टर, पदाधिकारी, स्टाफ नर्स एवं सरकारी सेवक आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में रेलवे कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर राज्य कर्मियों की मांग का समर्थन कर रहे हैं. भागलपुर में एक तरफ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के उद्घाटन की तैयारी चल रही है. वहीं लिपिक नीरज कुमार झा, शशिकांत शर्मा, स्टाफ नर्स रेणु कुमारी प्रियंका कुमारी, रेखा कुमारी, रजनी कुमारी, स्वीटी कुमारी, चतुर्थ वर्गीय कर्मी मनोज कुमार यादव, मिथुन कुमार काला बिल्ला लगा कर ड्यूटी कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है