सीटी स्कैन मशीन में सोमवार से लगेगा उपकरण

सीटी स्कैन मशीन में सोमवार से लगेगा उपकरण

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 9:41 PM

भागलपुर. मायागंज अस्पताल में एक पखवाड़े से बंद सीटी स्कैन मशीन के अर्थिंग का ट्रायल शनिवार को भी जारी रहा. अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मशीन में ट्यूब लगाया जायेगा. इसके बाद इसे मरीजों के लिए चालू कर दिया जायेगा. शनिवार को जांच बंद रहा. इधर, अस्पताल में सीटी स्कैन के अलावा एमआरआइ जांच भी बंद रहा. दोनों जांच मिला कर करीब 25 मरीज लौटे. दरअसल हीलियम गैस खत्म होने के कारण एमआरआइ जांच बंद है. गैस सिलिंडर की आपूर्ति अबतक नहीं हुई है.

———————-

चार मरीजों का हुआ डायलिसिस

भागलपुर. मायागंज अस्पताल के मेडिसिन विभाग का डायलिसिस सेंटर में शनिवार को चार मरीजों का डायलिसिस हुआ. यहां की नौ में से चार मशीनों को चलाया गया. वहीं अपनी बारी का इंतजार करते हुए करीब आधा दर्जन मरीज लौट गये. दरअसल यूपीएस की समस्या के कारण सभी मशीनों को नहीं चलाया जा रहा है. वहीं पानी की शुद्धता को लेकर भी शिकायत की गयी है.

——————-

डेंगू वार्ड में तीन मरीज भर्ती

भागलपुर. मायागंज अस्पताल के डेंगू वार्ड में शनिवार को तीन मरीजों का इलाज होता रहा. एलिजा जांच में एक भी डेंगू के मरीज नहीं मिले. हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि एक मरीज शनिवार को डिस्चार्ज किया गया.

——————

35 मरीजों का हुआ इलाज

भागलपुर. जेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के ओपीडी में शनिवार को 35 मरीजों का इलाज हुआ. हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि कॉर्डियोलॉजी ओपीडी में सात, नेफ्रोलॉजी में तीन, न्यूरोलॉजी ओपीडी में 19 व प्लास्टिक सर्जरी की ओपीडी में छह मरीजों का इलाज हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version