गर्मी में सूख रहा मरीजों का गला, पानी के लिए खर्च कर रहे पैसे

गर्मी में सूख रहा मरीजों का गला, पानी के लिए खर्च कर रहे पैसे

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 9:15 PM

– मायागंज अस्पताल के इंडोर, ओपीडी समेत अन्य वार्डों में लगी कई वाटर प्यूरिफायर मशीन खराब

वरीय संवाददाता, भागलपुर

जिले में लगातार बढ़ रही गर्मी का असर अब मायागंज अस्पताल के मरीजों व उनके परिजनों पर दिखने लगा है. मंगलवार को अस्पताल परिसर में पानी के लिए लोग इधर-उधर भटकते देखे गये. अस्पताल प्रबंधन की ओर से सिर्फ बाथरूम में पानी की व्यवस्था की गयी है. जबकि पेयजल के लिए लगायी गयी कई वाटर प्यूरिफायर मशीन खराब है. इस कारण मजबूरीवश मरीजों व उनके परिजनों को पानी खरीदकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है. इंडोर गायनी वार्ड में एक मरीज के परिजन राजेश साह ने बताया कि वार्ड में एक आरओ मशीन दीवार से लटकी हुई है. इससे पानी नहीं निकल रहा है. वहीं इंडोर मेडिसिन वार्ड में भी एक वाटर प्यूरिफायर रखा है. जो वर्षों से खराब पड़ा है. अस्पताल के ओपीडी में रोजाना दो हजार से अधिक मरीज इलाज के लिए आते हैं. वहीं इतने ही मरीज व परिजन इंडोर वार्ड में भर्ती रहते हैं. ऐसे में पानी के लिए इनका रोजाना कितना खर्च हो रहा है, इसका अंदाजा सहज लगाया जा सकता है. जबकि डॉक्टरों व पदाधिकारियों के कार्यालय में आरओ मशीन चालू स्थिति में है.

Next Article

Exit mobile version