फाइलेरिया, कुपोषण व घर पर प्रसव मुक्त व्यवस्था के लिए प्रशिक्षण
चयनित पंचायतों के मुखिया, सचिव और वार्ड सदस्य को प्रशिक्षण दिया
स्वास्थ्य विभाग के पिरामल फाउंडेशन की ओर से फाइलेरिया, कुपोषण व घर पर प्रसव मुक्त व्यवस्था के लिए सन्हौला प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ. इसमें चयनित पंचायतों के मुखिया, सचिव और वार्ड सदस्य को प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सन्हौला के बीडीओ शेखर सुमन ने की. डिस्ट्रिक्ट लीड राकेश कुमार ने स्वस्थ गांव, जल पर्याप्त गांव एवं आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा युक्त गांव थीम पर चर्चा की. प्रोग्राम लीड विजय कुमार ने कुपोषण एवं एनीमिया मुक्त पंचायत बनाने के लिए आयरन फोलिक एसिड टेबलेट खिलाने की सलाह दी. गांधी फैलो द्वारा फाइलेरिया से ग्रसित व्यक्तियों की दशा के बारे में बताया गया. उन्हें दिव्यागता सर्टिफिकेशन एवं यूडीआइडी कार्ड बनाने की जानकारी दी. फाइलेरिया से सुरक्षा के लिए फरवरी में एमडीए राउंड में दवाई खिलाने की जानकारी दी. इधर,
सन्हौला के संकल्प भवन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भागलपुर द्वारा स्कूल हेल्थ वेलनेस प्रोगाम हुआ. यहां फाइलेरिया प्रोग्राम पर भी चर्चा की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है