भागलपुर आवास बोर्ड शहरी बेघर लोगों के लिए 1.12 एकड़ जमीन पर बनायेगा 176 फ्लैट

भागलपुर शहरी बेघर योजना के तहत जी प्लस थ्री वाले फ्लैट बनाये जायेंगे. इसके लिए कैबिनेट से स्वीकृति मिल गयी है.

By RajeshKumar Ojha | June 29, 2024 6:20 AM

भागलपुर शहरी क्षेत्र में वैसे लोग जिनके पास अपना घर नहीं हैं, किसी तरह अपना व अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए सूबे की सरकार आवास मुहैया करायेगी. शहरी बेघर योजना के तहत जी प्लस थ्री वाले फ्लैट बनाये जायेंगे. इसके लिए कैबिनेट से स्वीकृति मिल गयी है. स्वीकृति के बाद भागलपुर में रहने वाले ऐसे लोगों को फायदा मिलेगा. आवास बोर्ड के बरारी हाउसिंग बोर्ड स्थित 1.12 एकड़ जमीन पर यह फ्लैट बनाये जायेंगे. 176 जी पल्स थ्री के फ्लैट बनाये जायेंगे.

जल्द सर्वे कर मुख्यालय को भेजी जायेगी फाइल

हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार रणधीर ने कहा कि जमीन को लेकर सर्वे कराया जायेगा. सर्वे पूरा करने के बाद इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जायेगी. कैबिनेट से सूबे के कई जिलों में मेट्रो ट्रेन व इस योजना को कैबिनेट से मंजूरी मिली थी. सर्वे रिपोर्ट भेजने के बाद इस योजना का एस्टीमेट बनेगा फिर टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. सरकार इस योजना को जल्द से जल्द पूरा करना चाहती है. इस योजना से बेघर लोगों को घर मिलेगा. घर के निर्माण की क्या प्रक्रिया होगी यह मुख्यालय के निर्देश के बाद ही पता चलेगा.

शहरी बेघर योजना के तहत जी प्लस थ्री वाले फ्लैट बनाये जायेंगे. इसके लिए कैबिनेट से स्वीकृति मिल गयी है. बरारी हाउसिंग बोर्ड की 1.12 एकड़ खाली जमीन पर 176 जी पल्स थ्री के फ्लैट बनाये जायेंगे. जल्द ही सर्वे पूरा कर इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जायेगी. – रंजीत कुमार रंधीर, कार्यपालक अभियंता आवास बोर्ड, भागलपुर.

Exit mobile version