Loading election data...

Vande Bharat Express: भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का इन स्टेशनों पर होगा ठहराव, जानें टाइमिंग और रूट

Vande Bharat Express: भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन जल्द शुरू हो जाएगा. इसके लिए रूट और टाइमिंग तय हो चुकी है. उद्घाटन के दिन यह ट्रेन भागलपुर से हावड़ा का सफर 9 घंटे में पूरा करेगी.

By Anand Shekhar | September 9, 2024 5:42 PM
an image

Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को टाटानगर से भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. इस अवसर के लिए भागलपुर रेलवे स्टेशन पर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या छह से इसका उद्घाटन होगा और ट्रेन इसी प्लेटफॉर्म से रवाना होगी. उद्घाटन के दिन के लिए ट्रेन की समय सारणी भी सामने आ चुकी है.

भागलपुर से 11 बजे खुलेगी ट्रेन

रेलवे के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, उद्घाटन के दिन भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस भागलपुर से सुबह 11 बजे रवाना होगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए रात 8 बजे हावड़ा पहुंचेगी. उद्घाटन के दिन यह यात्रा लगभग 9 घंटे की होगी, जबकि आम दिनों में ट्रेन भागलपुर से हावड़ा तक 5 से 6 घंटे का समय लेगी.

हावड़ा पहुंचना होगा आसान

भागलपुर से सुबह 11 बजे खुलने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस बाराहाट स्टेशन पर 11:30 बजे पहुंचेगी, जहां यह 20 मिनट रुकेगी. इसके बाद यह मंदार हिल, हंसडीहा, नोनिहाट, दुमका, रामपुर हाट, और बोलपुर होते हुए हावड़ा तक जाएगी. इस ट्रेन के शुरू होने से भागलपुर और हावड़ा के बीच यात्रा अब सुगम और तेज हो जाएगी. यह ट्रेन दुमका और रामपुर हाट जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों के यात्रियों को भी फायदा पहुंचाएगी.

उद्घाटन के दिन कहां कितनी देर रुकेगी ट्रेन

  • बाराहाट: 11:30 – 11:50
  • मंदार हिल: 12:05 – 12:25
  • हंसडीहा: 13:10 – 13:30
  • नोनिहाट: 13:50 – 14:10
  • दुमका: 14:35 – 14:55
  • रामपुर हाट: 15:55 – 16:15
  • बोलपुर: 17:00 – 17:20
  • हावड़ा: 20:00

इसे भी पढ़ें: Aurangabad News: गया-डीडीयू रेलखंड पर दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत

8 कोच के साथ चलेगी ट्रेन

फिलहाल यह ट्रेन 8 कोच के साथ चलेगी, जिसमें 2 एग्जीक्यूटिव क्लास और 6 एसी चेयर कार कोच शामिल होंगे. एग्जीक्यूटिव क्लास में घुमावदार सीटें और कई अन्य सुविधाएं होंगी. भागलपुर-दुमका रेलखंड पर यह ट्रेन 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जबकि दुमका के बाद इसकी गति 130 किलोमीटर प्रति घंटे हो जाएगी. इस रूट पर हावड़ा की दूरी करीब 400 किलोमीटर है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेन में आरपीएफ एस्कॉर्ट पार्टी तैनात रहेगी और महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए ‘मेरी सहेली’ टीम भी मौजूद रहेगी.

इस वीडियो को भी देखें: केबीसी में पहुंचे बिहार के ऑटो चालक

Exit mobile version