18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vande Bharat Train: भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत में 530 यात्री कर सकेंगे सफर, AK-47 से होगी सुरक्षा

Vande Bharat Train: भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन 15 सितंबर को होगा, इस ट्रेन में 8 कोच होंगे जिसमें 530 यात्री यात्रा कर सकेंगे. इस ट्रेन की सुरक्षा में तैनात जवानों के पास एके 47 जैसे हथियार होंगे.

ललित किशोर मिश्र: पंद्रह सितंबर को शुभारंभ हो रही भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन के आठ कोच में 530 यात्री सफर कर सकेंगे. ट्रेन के कोच का रंग केसरिया होगा. एक एग्जीक्यूटिव कोच और सात चेयर कार होगा. उद्घाटन वाले दिन ट्रेन में चालक, गार्ड व टीटीई भागलपुर के ही होंगे. हालांकि, अभी तक स्थायी टाइम टेबल और किराये की सूचना बोर्ड की ओर से जारी नहीं की गयी है.

मनीष कुमार गुप्ता को बनाया गया नोडल पदाधिकारी

इधर, उद्घाटन समारोह की सभी तैयारियों को लेकर मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. वहीं डीआरएम ने हंसडीहा,नोनीहाट, बाराहाट व मंदार हिल स्टेशन के लिए एक-एक अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. जो स्थानीय जन प्रतिनिधियों को इस ट्रेन की जानकारी देंगे और उन्हें समारोह के लिए आमंत्रित करेंगे.

उद्घाटन के दिन छह नंबर प्लेटफॉर्म पर बाहरी लोगों के प्रवेश पर रहेगी रोक

यह घोषित है कि ट्रेन का परिचालन भागलपुर स्टेशन के छह नंबर प्लेटफॉर्म से होगी. इस प्लेटफॉर्म पर उद्घाटन समारोह की तैयारी जारी है. पंद्रह सितंबर को पटरी के पास भी आरपीएफ के जवानों की तैनाती की जायेगी. आरपीएफ के सौ महिला व पुरुष जवान सुरक्षा में लगाये जायेंगे. इसके अलावे जिस स्टेशन से यह ट्रेन गुजरेगी वहां पर भी पूरी सुरक्षा रहेगी.

बैद्यनाथधाम और हंसडीहा में भी ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे गोड्डा सांसद

वंदे भारत एक्सप्रेस को बैद्यनाथधाम व हंसडीहा स्टेशन पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे हरी झंडी दिखाएंगे. दोनों ही स्टेशनों पर उनके साथ स्थानीय गणमान्य भी मौजूद रहेंगे.

सांसद अजय मंडल व विधायक सहित प्रशासनिक अधिकारी होंगे शामिल

भागलपुर स्टेशन पर उद्घाटन समारोह में स्थानीय सांसद अजय मंडल, विधायक अजीत शर्मा के साथ ही जिले के अन्य विधायकों का आमंत्रित किया जा रहा है. इसके साथ ही जिले के आलाअधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल रहेंगे.

वंदे भारत की सुरक्षा एके-47 से की जायेगी

भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन में यात्री की सुरक्षा के लिए एसएलआर नहीं एके-47 रहेगी. एके-47 के साये में यात्री बेखौफ यात्रा करेंगे. गया में हुए ट्रेन पर पथराव की घटना के बाद रेलवे व आरपीएफ के पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया है. उद्घाटन वाले दिन ट्रेन में स्कॉर्ट की जिम्मेवारी आरपीएफ पोस्ट भागलपुर को मिली है. इस ट्रेन में आरपीएफ के एक अधिकारी व पांच जवान एके-47 से लैस रहेंगे और ट्रेन में गश्ती करेंगे. अभी तक तय कार्यक्रम के अनुसार एक स्कॉर्ट पार्टी भागलपुर से दुमका व दूसरी दुमका से हावड़ा तक जाएगी. भागलपुर से स्कॉर्ट टीम कौन अधिकारी व कौन-कौन जवान रहेंगे, इसका फैसला 14 सितंबर तक हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Vande Bharat Express: प्लेटफॉर्म 6 से खुलेगी गया-हावड़ा वंदे भारत, सुरक्षा में तैनात रहेंगे 200 जवान

बाराहाट, हंसडीहा के समीप ग्रामीणों को आरपीएफ ने किया जागरूक

ट्रेन पर पत्थरबाजी न हो, इसे लेकर आरपीएफ सजग है. आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर रणधीर कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को बाराहाट, मंदार हिल, हंसडीहा,नोनीहाट में पटरी सटे गांव के लोगों को आरपीएफ ने किया जागरूक कर रहा है. ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि ट्रेन पर पत्थर ना मारे, अपने जानवरों को रेलवे ट्रैक से दूर रखें तथा रेलवे ट्रैक को पार न करें. साथ ही उन्हें चेतावनी दी जा रही है कि ऐसा करने पर जानमाल की क्षति पहुंचेगी और पकड़े जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.

इस वीडियो को भी देखें: बिहार में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें