Vande Bharat: भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत का किराया कितना है? आ गयी टिकट की पूरी जानकारी…

Vande Bharat Train: भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन के किराये की जानकारी रेलवे ने दे दी है. जानिए हर स्टेशन तक के सफर के लिए कितने का टिकट लेना होगा.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 14, 2024 12:00 PM
an image

पीएम नरेंद्र मोदी 6 वंदे भारत ट्रेनों को रविवार को हरी झंडी दिखाएंग. भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन (bhagalpur howrah vande bharat express) भी इसमें शामिल है जिसका विधिवत उद्घाटन रविवार 15 सितंबर को होने वाला है. 17 सितंबर से यह ट्रेन नियमित रूप से अपने तय शेड्यूल के हिसाब से चलने लगेगी. इस ट्रेन को भागलपुर से बांका के बाराहाट, मंदार हिल होते हुए हंसडीहा, दुमका होकर हावड़ा तक चलाया जा रहा है. भागलपुर से 6 घंटे में हावड़ा का सफर तय होगा. वहीं इस ट्रेन के किराये की जानकारी भी रेलवे की ओर से आ गयी है.

6 घंटे में भागलपुर से हावड़ा का तय हाेगा सफर

रेलवे बोर्ड की ओर से भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन की समय सारिणी हाल में जारी कर दी गयी. जारी समय सारिणी के अनुसार ट्रेन भागलपुर से हावड़ा के लिए दिन के 3:20 मिनट पर खुलेगी. छह घंटे में रात 9:20 पर हावड़ा पहुंचेगी. उधर, हावड़ा से सुबह 7:45 पर खुलेगी और दोपहर 2:05 पर भागलपुर पहुंचेगी. उद्घाटन वाले दिन की समय सारिणी अलग है. ट्रेन का उद्घाटन 15 सितंबर को होगा और 17 से परिचालन शुरू हो जायेगा. ट्रेन में चालक के अलावा ट्रेन मैनेजर, टीटीई व मेंटेनेंस के कर्मी रहेंगे. ट्रेन का मेंटेनेंस हावड़ा में होगा. इसके साथ ही यह भी तय हो गया है कि ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी. शुक्रवार को दोनों ओर से ट्रेन का परिचालन नहीं होगा.

ALSO READ: Vande Bharat: बिहार की 3 वंदे भारत ट्रेनों का रविवार को उद्घाटन होगा, जानिए कब कहां होगा ठहराव…

भागलपुर से विभिन्न स्टेशनों का किराया (कैटरिंग के साथ)

स्टेशन-चेयरकार -एग्जीक्यूटिव क्लास

  • बाराहाट- 380 रुपया -705 रुपया
  • मंदार हिल-380 रुपया- 705 रुपया
  • हंसडीहा-490 रुपया -920 रुपया
  • नोनीहाट -495 रुपया-930 रुपया
  • दुमका-525 रुपया-1005 रुपया
  • रामपुरहाट-640 रुपया-1230 रुपया
  • बोलपुर-745 रुपया-1445 रुपया
  • हावड़ा-1195 रुपया-2145 रुपया

हावड़ा से विभिन्न स्टेशनों का किराया (कैटरिंग के साथ)

स्टेशन-चेयरकार-एग्जीक्यूटिव क्लास

  • भागलपुर-1255 रुपया-2195 रुपया
  • बाराहाट -1185 रुपया-2070 रुपया
  • मंदार हिल-1175 रुपया-2035 रुपया
  • हंसडीहा-920 रुपया-1130 रुपया
  • नोनीहाट-890 रुपया-1670 रुपया
  • दुमका-850 रुपया-1585 रुपया
  • रामपुरहाट- किराये का जिक्र नहीं है.
  • बोलपुर-635 रुपया- 1155 रुपया
  • (किराया रेलवे बोर्ड की ओर से जारी किया गया है)

यात्रियों को चाय-नाश्ता व अन्य सुविधा मिलेगी

बता दें कि इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को चाय-नाश्ता और पानी की बोतल व अखबार आदि की भी सुविधा दी जाएगी. भागलपुर से यह ट्रेन दोपहर 3 बजे के बाद खुलेगी इसलिए आपको शाम की चाय और स्नैक्स दिया जाएगा. रात का डिनर भी कराया जाएगा. वेज और नॉनवेज की अलग व्यवस्था रहेगी. सेनिटाइजर और वाइप्स भी मुहैया कराया जाएगा.

भागलपुर से हावड़ा तक की समय सारिणी

भागलपुर से हावड़ा के लिए वंदे भारत ट्रेन दिन के 3:20 बजे खुलेगी. बाराहाट 3:45,मंदार हिल 3:58, हंसडीहा 4:40,नोनीहाट 4:57, दुमका 5:18 बजे, रामपुर हाट 6:13,बोलपुर शाम 6:51 बजे पहुंचेगी. सभी स्टेशनों पर दो-दो मिनट का ठहराव होगा. बोलपुर से शाम 6:53 बजे खुलकर रात 9:20 पर हावड़ा पहुंचेगी.

हावड़ा से भागलपुर तक का शेड्यूल

हावड़ा से यह ट्रेन सुबह 7:45 बजे खुलकर 9:27 पर बोलपुर पहुंचेगी. जहां ट्रेन का दो मिनट का स्टापेज होगा. 10:23 बजे यह ट्रेन रामपुर हाट पहुंचेगी व 10:25 बजे यहां से खुलेगी. दुमका स्टेशन 11:23 बजे पहुंचेगी और 11:25 पर यहां से खुलेगी. वंदे भारत ट्रेन नोनीहाट स्टेशन 11:47 बजे, हंसडीहा 12:05 बजे,मंदार हिल 12:27 बजे, बाराहाट 12:43 बजे पहुंचेगी. इन सभी स्टेशनों पर दो-दो मिनट का ठहराव होगा. बाराहाट से 12:45 बजे खुलकर वंदे भारत 2:05 बजे भागलपुर पहुंचेगी.

Exit mobile version