वरीय संवाददाता, भागलपुर
विनम्रता से लोगों को हेलमेट पहनाने वाले जगदीशपुर के धनंजय सम्मानित
गंगा में डूब रहे बच्चों की जिंदगी बचाने के लिए मुंगेर के महंत डॉ देवनायक दास, अग्नि पीड़ितों की सेवा के लिए कहलगांव के भरत कुमार रूंगटा, जुझारूपन एवं संवेदनशीलता के लिए बांका के रौशन सिंह राठौड़, प्राचीनतम खेल लगोरी को बढ़ावा देने के लिए मुंगेर के अभिषेक कुमार यादव, गरीब बच्चियों की शादी विवाह कराने के लिए बांका के मृत्युंजय कुमार, विनम्रता से लोगों को हेलमेट पहनाने के लिए जगदीशपुर के धनंजय कुमार पासवान, सूचना का अधिकार के द्वारा विश्वविद्यालय की त्रुटियों को उजागर करने के लिए संतोष कुमार श्रीवास्तव, गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा में आर्थिक सहयोग करने के लिए एजाज नसीम शामिल हैं. संगठन के सदस्य उस्मान आलम ने धन्यवाद ज्ञापन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है