जिले का वैक्सीनेशन दर 27 से बढ़ाकर किया 90 प्रतिशत : डॉ मनोज

जिले का वैक्सीनेशन दर 27 से बढ़ाकर किया 90 प्रतिशत : डॉ मनोज

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 9:54 PM

– जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार चौधरी को विदाई दी गयी. वरीय संवाददाता, भागलपुर सदर अस्पताल के सभागार में समारोह आयोजित कर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार चौधरी को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी. विदाई समारोह में डॉ मनोज ने कहा कि उन्होंने 2013 में इस पद की जिम्मेदारी ली थी. उस समय जिले में वैक्सीनेशन दर 27 प्रतिशत था. इस समय जिले में वैक्सीनेशन दर 90 प्रतिशत तक पहुंच गया है. इसमें पूरी टीम का सहयोग मिला. सिविल सर्जन डॉ अंजना कुमारी ने कहा कि डॉ मनोज के नेतृत्व में कोविड काल में 19 लाख से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन दिया गया. वहीं एमआर व जेइ वैक्सीनेशन में भागलपुर में सफलता हासिल की. कर्मियों ने डॉ मनोज के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी. वहीं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी के पद का प्रभार डॉ धनंजय कुमार को दिया गया. मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ दीनानाथ, डीपीएम मणिभूषण झा, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ पंकज मनस्वी, सदर अस्पताल प्रभारी डॉ राजू कुमार, डॉ अल्पना मित्रा, डॉ आरपी जायसवाल, डॉ स्वपनिल चंद्रा, जिला अनुश्रवण पदाधिकारी अंश मिश्रा, जिला डाटा सहायक आशुतोष कुमार, यूएनडीपी वैक्सीन मैनेजर संदीप सिंह, यूनिसेफ के अमित कुमार, डब्ल्यूएचओ के जैलेश कुमार, पीसीआइ के नवीन कुमार, जेएसआइ अमित कुमार समेत अन्य कर्मी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version