खो-खो प्रतियोगिता के भागलपुर तीनों वर्ग के फाइनल में

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में खेली जा रही राज्यस्तरीय खो-खो बालिका विद्यालय प्रतियोगिता में लीग, क्वार्टर फाइनल व सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. तीन वर्ग में भागलपुर की टीम फाइनल में पहुंच गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 9:27 PM

भागलपुर की मेजबानी में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में खेली जा रही राज्यस्तरीय खो-खो बालिका विद्यालय प्रतियोगिता में लीग, क्वार्टर फाइनल व सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. तीन वर्ग में भागलपुर की टीम फाइनल में पहुंच गयी है. अंडर-14 वर्ग में खेले गये क्वार्टर फाइनल में बेतिया ने बक्सर को 10 -1 से हराया. समस्तीपुर ने कटिहार को 3-2 से हराया. अंडर-17 वर्ग में बक्सर ने गया को 8-7 से हराया. पूर्णिया ने कटिहार को 4-3 से पराजित किया. अंडर-19 वर्ग में बांका ने बेतिया को 8-7 से हराया. जहानाबाद ने नवादा को 4-3 से हराया. इस तरह जीती टीम सेमीफाइनल में प्रवेश किया. शाम के सत्र में तीनों वर्ग में सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. इसमें अंडर-14 वर्ग में पटना ने बेतिया को 7-5 से हराया. भागलपुर ने समस्तीपुर को 9-5 से हराया पराजित किया. अंडर-17 वर्ग में भागलपुर ने पूर्णिया को 4-1 से हराया. मुंगेर ने बक्सर को 7-3 से पराजित किया. अंडर- 19 वर्ग में बांका ने सीवान को 54 से हराया. भागलपुर ने जहानाबाद को 10 -3 से पराजित किया. जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने बताया कि फाइनल मैच मंगलवार को अंडर-14 में भागलपुर व पटना, अंडर-17 में भागलपुर व मुंगेर और अंडर-19 में भागलपुर व बांका के बीच खिताबी मुकाबला होगा. सुबह आठ बजे से मैच शुरू होगा. मौके पर नसर आलम, नीरज राय, मानस कुमार यादव, मनीष रंजन, बिट्टू कुमार, राजा इंद्र कुमार, सुनील कुमार, अमित कुमार सिंह, रोहित बेहरा, उत्तम कुमार, विक्की कुमार, शांतनु कुमार, सूरज कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version