इंडस्ट्रियल कॉरिडाेर में है भागलपुर शामिल, मिलेगी औद्योगिक विकास को गति
जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को बियाडा कार्यालय में उद्यमियों के साथ भागलपुर में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की योजना समेत अन्य समस्या व समाधान को लेकर बैठक हुई.
जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को बियाडा कार्यालय में उद्यमियों के साथ भागलपुर में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की योजना समेत अन्य समस्या व समाधान को लेकर बैठक हुई. जिलाधिकारी डॉ चौधरी ने कहा कि भागलपुर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में शामिल है. आने वाले दिनों में भागलपुर समेत आसपास जिलों में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी.
बैठक में जिला उद्योग केंद्र की जीएम खुशबू कुमारी, बीआइएडीए के डीजीएम शिव कुमार, प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रणय कुमार शामिल हुए. अतिथियों का स्वागत बिहार गैस मैन्यूफेक्चरर एसोसिएशन के अध्यक्ष ओपी सिंह, उद्यमी पदम जैन, रवि भालोटिया, मनोज कुमार, अमल घोष, प्रीतम कुमार, श्रवण भगत आदि ने अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया. इस दौरान जिलाधिकारी डॉ चौधरी ने बियाडा से संबंधित समस्याओं को विस्तार से सुना और समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
जिलाधिकारी ने डीजीएम, बीआइएडीए और जीएम, डीआईसी, भागलपुर को निर्देशित किया कि वे उद्योग से संबंधित सभी लंबित समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाएं, जिससे क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके. उन्होंने उद्योगपतियों को आश्वासन दिया कि प्रशासन उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. उन्होंने सिल्क उद्योग के प्रचार-प्रसार के लिए उद्यमियों की राय मांगी तथा सरकार की नीति से अवगत कराया.
सभी औद्योगिक संघ मिलकर बिजली दर वृद्धि का करें विरोधडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है