Loading election data...

इंडस्ट्रियल कॉरिडाेर में है भागलपुर शामिल, मिलेगी औद्योगिक विकास को गति

जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को बियाडा कार्यालय में उद्यमियों के साथ भागलपुर में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की योजना समेत अन्य समस्या व समाधान को लेकर बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 10:54 PM

जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को बियाडा कार्यालय में उद्यमियों के साथ भागलपुर में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की योजना समेत अन्य समस्या व समाधान को लेकर बैठक हुई. जिलाधिकारी डॉ चौधरी ने कहा कि भागलपुर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में शामिल है. आने वाले दिनों में भागलपुर समेत आसपास जिलों में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी.

बैठक में जिला उद्योग केंद्र की जीएम खुशबू कुमारी, बीआइएडीए के डीजीएम शिव कुमार, प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रणय कुमार शामिल हुए. अतिथियों का स्वागत बिहार गैस मैन्यूफेक्चरर एसोसिएशन के अध्यक्ष ओपी सिंह, उद्यमी पदम जैन, रवि भालोटिया, मनोज कुमार, अमल घोष, प्रीतम कुमार, श्रवण भगत आदि ने अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया. इस दौरान जिलाधिकारी डॉ चौधरी ने बियाडा से संबंधित समस्याओं को विस्तार से सुना और समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

जिलाधिकारी ने डीजीएम, बीआइएडीए और जीएम, डीआईसी, भागलपुर को निर्देशित किया कि वे उद्योग से संबंधित सभी लंबित समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाएं, जिससे क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके. उन्होंने उद्योगपतियों को आश्वासन दिया कि प्रशासन उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. उन्होंने सिल्क उद्योग के प्रचार-प्रसार के लिए उद्यमियों की राय मांगी तथा सरकार की नीति से अवगत कराया.

सभी औद्योगिक संघ मिलकर बिजली दर वृद्धि का करें विरोध

बैठक में 2025-26 के लिए बिहार विद्युत रेगुलेटरी कमीशन द्वारा बिजली की निर्धारण के क्रम में चर्चा हुई. बिहार विद्युत रेगुलेटरी कमीशन में वर्ष 2025-26 में बिजली के दर में वृद्धि करने के लिए आवेदन साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी तथा नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा नवंबर 2024 में दायर किया जायेगा. यह निर्णय लिया गया कि सभी औद्योगिक संघ मिल कर बिजली दर वृद्धि का विरोध पत्र ससमय बिहार राज्य विद्युत रेगुलेटरी कमीशन में दायर किया जायेगा. यह भी निर्णय लिया गया कि बिहार सरकार से निवेदन किया जायेगा कि वर्ष 2025-26 में भी विभिन्न औद्योगिक इकाइयों को दिया जानेवाला अनुदान चालू रखा जाये. इस अनुदान से राज्य की सभी औद्योगिक इकाइयां लाभान्वित होंगी. जिलाधिकारी ने इको तसर फैक्ट्री का किया दौरा जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने इको तसर इकाई का दौरा किया. यह फैक्ट्री अपनी खास तसर सिल्क से बने होम फर्निशिंग उत्पादों के लिए जानी जाती है, जिसमें पर्दे, बेडशीट, कुशन कवर आदि शामिल हैं. जिलाधिकारी ने फैक्ट्री में उत्पादन प्रक्रिया का अवलोकन किया और वहां के श्रमिकों से बातचीत की. साथ ही इको तसर की प्रबंधन टीम की सराहना की और कहा कि यह उद्योग जिले में रोजगार के अवसर बढ़ाने के साथ-साथ स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहित करने का एक बेहतरीन माध्यम है. इस फैक्ट्री से तैयार हो रहे उत्पाद न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी अपनी पहचान बना रहे हैं, जो जिले के आर्थिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार एवं जिला प्रशासन इस उद्योग को हर संभव सहयोग करेगा, ताकि, यह और भी उन्नति करे. उन्होंने फैक्ट्री के विस्तार और अधिक रोजगार सृजन के लिए नई योजनाओं पर भी चर्चा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version