Bihar News: भागलपुर में एक और संदिग्ध मौत, तीन दोस्तों ने की थी पार्टी, दो थानेदारों पर गिरी गाज, सस्पेंड

भागलपुर जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में हो रही मौत और शराब मामले से इसका कनेक्शन जुड़ने का सिलसिला नहीं थम रहा. रविवार को भी एक मौत हुई तो पुलिस कप्तान ने थानेदार को नाप दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 28, 2022 8:19 AM

भागलपुर जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में हो रही मौत और इसके पीछे शराब के सेवन की आशंकाओं का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को विवि थाना क्षेत्र के परबत्ती मोहल्ले में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी, जबकि उसी मोहल्ले के दो अन्य युवक गंभीर रूप से बीमार हो गये. घटना को गंभीरता से लेते हुए भागलपुर एसएसपी ने मामले में कार्रवाई कर विवि थानाध्यक्ष एसआइ रीता कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. दूसरी ओर लोदीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमरनाथ साह को भी मामलों में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया.

परबत्ती के मजदूर की मौत

परबत्ती के मजदूर विकास के परिजनों ने बताया कि शनिवार रात विकास अपने दोस्त भावेश और गौतम के साथ था. वहां से वापस लौटने के बाद सोने चला गया. सुबह उठने पर विकास को बेचैनी होने लगी. स्थानीय डाॅक्टर को बुला कर उसे पानी चढ़वाया गया. इसके बाद विकास की हालत और बिगड़ गयी. मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पार्टी कर रहे दोस्तों की बिगड़ी तबीयत

परिजनों ने बताया कि शनिवार रात विकास के साथ पार्टी कर रहे गौतम और भावेश की भी तबीयत नाजुक बनी हुई है. दोनों को मायागंज अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया है. परिवार छोड़ किसी को भी दोनों से मिलने की इजाजत नहीं है.

Also Read: Bihar Train News: बिहार होकर गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस समेत 14 ट्रेनों का बदला रूट, यहां देखें लिस्ट
लोगों ने फिर लगाया पुलिस पर गंभीर आरोप

मौत की सूचना मिलने के बाद विवि थानाध्यक्ष दलबल के साथ परबत्ती मोहल्ला पहुंचे. वहां उन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों ने थानाध्यक्ष को घेर कर खरी खोटी सुनाई और पैसे लेकर मोहल्ले में शराब बिकवाने का गंभीर आरोप लगाया. लोगों के विरोध के बाद विवि थानाध्यक्ष एसआइ रीता कुमारी को वहां से लौटना पड़ा.

परिजनों ने जतायी शराब पीने की आशंका

मायागंज अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि विकास अकसर अपने दोस्तों के साथ शराब का सेवन करता था. उन्हें आशंका है कि शनिवार रात भी विकास ने गौतम और भावेश के साथ मिल कर शराब पी थी. इस दौरान किसी ने दुश्मनी से उसकी शराब में कुछ मिला दिया, जिससे रविवार सुबह उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि तबीयत बिगड़ने के दौरान विकास की आंखों की रोशनी ठीक थी.

एसएसपी, भागलपुर का बयान

परबत्ती के एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत और दो के बीमार होने के मामले में शराब के सेवन का संदेह जताया जा रहा है. विवि और लोदीपुर थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. शराब के विरुद्ध भागलपुर पुलिस का अभियान जारी है. झारखंड सहित भागलपुर से सटे अन्य जिलों में छापेमारी की जा रही है.

बाबू राम, एसएसपी, भागलपुर.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version