14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: भागलपुर में अचानक बीच सड़क पर गिरकर युवक ने तोड़ा दम, एक और युवक के आंखों की गयी राेशनी

भागलपुर में जहरीली शराब के विवाद के बीच बूढ़ानाथ में संदिग्ध स्थिति में मौत से फिर हड़कंप मच गया. पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. चार धंधेबाज जेल भेजे गये. वहीं एक और की आंख की रोशनी चली गयी है.

भागलपुर में संदिग्ध परिस्थिति में हो रही मौतों को लेकर अब भी कई तरह की चर्चा है. हालांकि इस संदिग्ध बीमारी के मरीजों की संख्या कम हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार से लेकर रविवार तक मायागंज अस्पताल में हुई करीब आधा दर्जन मौतों के बाद सोमवार को भी संदिग्ध बीमारी के मरीजों को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें एक विवि थाना क्षेत्र के साहेबगंज का रहनेवाला अरविंद कुमार यादव है, जबकि दूसरा खगड़िया जिले के बलहा का रहनेवाला नारायण पासवान का 22 वर्षीय पुत्र साेनू कुमार है.

युवक की आंख की रोशनी चली गयी

शनिवार देर रात मायागंज अस्पताल में भर्ती कराये गये साहेबगंज के मेडिकल की तैयारी करने वाले छात्र अभिषेक उर्फ छोटू की डायलीसिस कराये जाने के बाद स्थिति में सुधार है. दूसरी ओर सोमवार को भर्ती कराये गये अरविंद कुमार यादव की आंख की रोशनी चली गयी है. वहीं, खगड़िया के रहनेवाले सोनू कुमार की हालत गंभीर बतायी जा रही है. इधर, सोमवार को भर्ती कराये गये दोनाें ही मामलों में जेएलएनएमसीएच अस्पताल प्रबंधन द्वारा बरारी पुलिस को दिये गये पीआइ (पुलिस इंफॉर्मेशन) में भी अल्कोहल इनटॉक्सिकेशन होने की बात स्पष्ट तौर पर कही गयी है.

बूढ़ानाथ में संदिग्ध स्थिति में मौत

जोगसर थाना क्षेत्र के दीपनगर चौक के समीप भी सोमवार दिन में अचानक एक व्यक्ति आया और बीच सड़क पर ही गिर गया. जब तक लोग उसे उठा कर अस्पताल लेकर जाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मामला प्रकाश में आने के बाद जोगसर पुलिस ने मृतक के घर पहुंच इस बाबत जानकारी ली तो परिजनों ने हृदय गति रुकने से मौत होने की बात कही.

Also Read: पटना में फंदे से झूली एक मां का सुसाइड नोट- सबने मुझे धोखा दिया, तुमसे बहुत प्यार करती हूं बेटा, माफ करना
सरकार को भेजी गयी रिपोर्ट में मौतें शराब के कारण नहीं

ज्ञात हो कि जिला में लगातार हो रही मौतें और जहरीली शराब के आरोप पर जिला प्रशासन और जिला पुलिस की ओर से जिलाधिकारी और एसएसपी ने सरकार को भेजी गयी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मौतें शराब के कारण नहीं हुईं है. अब तक करीब आधा दर्जन लोगों का पोस्टमार्टम कराया जा चुका है. सबको पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

शराब के विरुद्ध अभियान और तेज

इधर, सोमवार को भागलपुर पुलिस ने शराब के विरुद्ध अभियान और तेज कर दिया है. रविवार से लेकर सोमवार तक आधा दर्जन से अधिक लोगों को शराब सहित नशीले पदार्थों के कारोबार से जुड़े होने को लेकर हिरासत में लिया गया . वहीं, साहेबगंज मोहल्ले से मामले में हिरासत में लिये गये चार लोगों को सोमवार को जेल भेज दिया गया. उनके घर से भी देसी व विदेशी शराब की बरामदगी की गयी है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें