भागलपुर में संदिग्ध परिस्थिति में हो रही मौतों को लेकर अब भी कई तरह की चर्चा है. हालांकि इस संदिग्ध बीमारी के मरीजों की संख्या कम हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार से लेकर रविवार तक मायागंज अस्पताल में हुई करीब आधा दर्जन मौतों के बाद सोमवार को भी संदिग्ध बीमारी के मरीजों को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें एक विवि थाना क्षेत्र के साहेबगंज का रहनेवाला अरविंद कुमार यादव है, जबकि दूसरा खगड़िया जिले के बलहा का रहनेवाला नारायण पासवान का 22 वर्षीय पुत्र साेनू कुमार है.
शनिवार देर रात मायागंज अस्पताल में भर्ती कराये गये साहेबगंज के मेडिकल की तैयारी करने वाले छात्र अभिषेक उर्फ छोटू की डायलीसिस कराये जाने के बाद स्थिति में सुधार है. दूसरी ओर सोमवार को भर्ती कराये गये अरविंद कुमार यादव की आंख की रोशनी चली गयी है. वहीं, खगड़िया के रहनेवाले सोनू कुमार की हालत गंभीर बतायी जा रही है. इधर, सोमवार को भर्ती कराये गये दोनाें ही मामलों में जेएलएनएमसीएच अस्पताल प्रबंधन द्वारा बरारी पुलिस को दिये गये पीआइ (पुलिस इंफॉर्मेशन) में भी अल्कोहल इनटॉक्सिकेशन होने की बात स्पष्ट तौर पर कही गयी है.
जोगसर थाना क्षेत्र के दीपनगर चौक के समीप भी सोमवार दिन में अचानक एक व्यक्ति आया और बीच सड़क पर ही गिर गया. जब तक लोग उसे उठा कर अस्पताल लेकर जाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मामला प्रकाश में आने के बाद जोगसर पुलिस ने मृतक के घर पहुंच इस बाबत जानकारी ली तो परिजनों ने हृदय गति रुकने से मौत होने की बात कही.
Also Read: पटना में फंदे से झूली एक मां का सुसाइड नोट- सबने मुझे धोखा दिया, तुमसे बहुत प्यार करती हूं बेटा, माफ करना
ज्ञात हो कि जिला में लगातार हो रही मौतें और जहरीली शराब के आरोप पर जिला प्रशासन और जिला पुलिस की ओर से जिलाधिकारी और एसएसपी ने सरकार को भेजी गयी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मौतें शराब के कारण नहीं हुईं है. अब तक करीब आधा दर्जन लोगों का पोस्टमार्टम कराया जा चुका है. सबको पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
इधर, सोमवार को भागलपुर पुलिस ने शराब के विरुद्ध अभियान और तेज कर दिया है. रविवार से लेकर सोमवार तक आधा दर्जन से अधिक लोगों को शराब सहित नशीले पदार्थों के कारोबार से जुड़े होने को लेकर हिरासत में लिया गया . वहीं, साहेबगंज मोहल्ले से मामले में हिरासत में लिये गये चार लोगों को सोमवार को जेल भेज दिया गया. उनके घर से भी देसी व विदेशी शराब की बरामदगी की गयी है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan