Bihar News: भागलपुर में बेखौफ भू-माफियाओं का खेल, SM कॉलेज की जमीन कब्जा करने का कर रहे प्रयास
Bihar News: भागलपुर में भू माफिया अब सरकारी कॉलेज की जमीन को ही कब्जा करने में लग गए हैं. फर्जी कागजात बनाकर एसएम कॉलेज की जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा है.
Bihar News: भागलपुर के प्रसिद्ध महिला कॉलेज एसएम कॉलेज की जमीन पर भू-माफियाओं के द्वारा अवैध कब्जा करने की हो रही कोशिश का मामला सामने आया है. एसएम कॉलेज की जमीन पर अवैध रूप से भवन निर्माण कराने की शिकायत अतिथि व्याख्याता संघर्ष समिति के संयोजक डॉ अजीत सोनू ने टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल से की है. उन्होंने अपने आवेदन में कई गंभीर आरोप भी लगाये हैं. यह आवेदन उन्होंने राजभवन, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री व जिलाधिकारी को भी दिया है.
अवैध रजिस्ट्री व नक्शा बनाकर कॉलेज की जमीन को कब्जाने का प्रयास
डॉ अजीत सोनू ने अपने आवेदन में कहा है कि कॉलेज के खेल मैदान के पीछे शिक्षक क्वार्टर के सामने जमीन पर भू-माफिया द्वारा अवैध निर्माण तेजी से कराया जा रहा है. आरोप लगाया है कि अवैध रजिस्ट्री व नक्शा बनाकर इसे कब्जाने का प्रयास किया जा रहा है. मामले में कॉलेज प्रशासन की ओर से बरारी थाना में आवेदन देने के बाद निर्माण कार्य को रोक दिया गया था. मामले में थाना स्तर पर लगने वाले जनता दरबार में भी आवेदन दिया गया था.
बरारी थाना में की गयी है शिकायत
डॉ साेनू ने कहा कि जब उनलोगों से जमीन का खतियान व नक्शा मांगा गया, तो उपलब्ध नहीं कराया गया. डॉ सोनू ने कुलपति से अनुराेध किया है कि सरकारी अमीन से मापी कराते हुए अवैध रूप से हो रहे निर्माण को अविलंब रोका जाये. उधर, कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि मामले को लेकर पहले ही बरारी थाना में लिखित शिकायत की गयी थी. कॉलेज अपनी जमीन के दस्तावेज के अनुसार आगे की प्रक्रिया करेगी.
क्या बोले कुलपति?
इस मामले पर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. कुलपति ने कहा कि मामले में कॉलेज प्रशासन से बात कर जानकारी ली जायेगी. जमीन को भू-माफिया से मुक्त कराया जायेगा. इसे लेकर कॉलेज प्रशासन को दिशा-निर्देश दिया जा रहा है.