दिल्ली में माननीय चखेंगे बिहार के भागलपुर का जर्दालु आम, सीएम नीतीश कुमार की ओर से भेजा गया अंग का सौगात
बिहार के भागलपुर का जर्दालु आम इस साल भी दिल्ली भेजा गया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से 1000 पैकेट में 50 क्विंटल जर्दालू आम दिल्ली भेजा गया. विक्रमशिला एक्सप्रेस से भागलपुर जंक्शन से इसे रवाना किया गया.
भागलपुर जिले के विभिन्न बगीचे से जिला प्रशासन के निर्देश पर कृषि व उद्यान विभाग की ओर से बुधवार को जिला कृषि कार्यालय परिसर अंतर्गत उद्यान कार्यालय में आम की ग्रेडिंग के बाद पैकेजिंग की गयी. गुरुवार को माननीयों के लिए दिल्ली स्थित बिहार भवन 1000 पैकेट में 50 क्विंटल जर्दालू आम भेजा गया. भागलपुर जंक्शन से ट्रेन के जरिये इसे रवाना किया गया.
विक्रमशिला एक्सप्रेस से भेजा गया आम
प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से 1000 पैकेट विशिष्ट लोगों के लिए गुरुवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस से भेजा गया. उद्यान विभाग के सहायक निदेशक विकास कुमार ने बताया कि गुणवत्ता की जांच बिहार कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने की है. हर पैकेट में 20 आम पैक किया गया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से भेजा गया आम
देश के विशिष्ट अतिथियों को अंग की सौगात जर्दालू आम भेजने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से सप्रेम भेंट बिहार सरकार लिखे एक पैकेट में 20 ग्रेडिंग किये हुए चुनिंदा आमों को रखा गया है.
Also Read: CMIE Report: बिहार की बेरोजगारी दर घटी, दिल्ली व गुजरात के आंकड़े बढ़े, जानें कहां की स्थिति चिंताजनक
हर साल भागलपुर से बिहार भवन भेजा जाता है जर्दालू आम
बता दें कि प्राय: हर साल भागलपुर से बिहार भवन जर्दालू आम उपहार स्वरूप भेजा जाता है. यहां से राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री सहित विशिष्ट अतिथियों के लिए अंग की सौगात जर्दालू आम भेजा जाता है. बुधवार को आमों की पैकिंग पूरी कर ली गयी थी. जर्दालू आम उपलब्ध कराने से लेकर पैकेजिंग करने में भागलपुरी जर्दालू आम उत्पादक संघ, भागलपुर के अशोक चौधरी, मनीष कुमार सिंह, कृष्णानंद सिंह, चेतन चौधरी शामिल थे.