जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता – भोला, सोनी, अंगूरी, अदिति, निर्मल ने स्वर्ण पदक जीता
भागलपुर जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता
सैंडिस कंपाउंड में जारी जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दूसरे दिन सोमवार को भी जिले के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. पुरुषों के पंद्रह सौ मीटर दौड़ में भोला कुमार साह ने स्वर्ण, रवि रौशन कुमार ने रजत और अभिषेक कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किया. महिलाओं के 15 सौ मीटर दौड़ में सोनी प्रिया ने स्वर्ण, नीतू कुमारी ने रजत पदक और दिव्यानी कुमारी ने कांस्य पदक प्राप्त किया. अंडर 19 बालक वर्ग के 15 सौ मीटर दौड़ में निर्मल कुमार ने स्वर्ण, ऋषि कुमार ने रजत, सूरज कुमार ने कांस्य पदक हासिल किया. अंंडर 19 बालिका वर्ग के 15 सौ मीटर दौड़ में अंगूरी कुमारी ने स्वर्ण, रिया कुमारी ने रजत और कोमल कुमारी ने कांस्य पदक जीता. महिला वर्ग के लांग जंप में अदिति कुमारी ने स्वर्ण, आलिया खानम ने रजत और संजना ने कांस्य पदक प्राप्त किया. महिलाओं के शॉटपुट गेम में मीनू सोरेन को स्वर्ण, नेहा कुमारी को रजत और काजल कुमारी ने कांस्य पदक हासिल किया. महिलाओं के 200 मीटर दौड़ में अदिति कुमारी ने स्वर्ण और शैली कुमारी ने रजत पदक प्राप्त किया.
महिलाओं के आठ सौ मीटर दौड़ में सोनी प्रिया ने स्वर्ण जीता. पुरुषों के शॉटपुट में राज कुमार ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया. पुरुषों के 200 मीटर दौड़ में मो गुलरेज ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया. लांग जंप अंडर 19 बालिका वर्ग में बुलबुल, शॉटपुट में राजलक्ष्मी ने स्वर्ण पदक जीता. पुरुषों के आठ सौ मीटर दौड़ में भोला कुमार साह ने स्वर्ण व पुरुषों के लांग जंप में गुड्डू कुमार को स्वर्ण मिला है. तीन सौ मीटर दौड़, छह सौ मीटर दौड़ और 1000 मीटर दौड़ अंडर 14 बालक वर्ग में नीतीश कुमार ने तीन स्वर्ण पदक प्राप्त किया. लांग जंप में अंडर 16 में विकास कुमार को स्वर्ण मिला. अंडर 16 तीन सौ मीटर दौड़ और छह सौ मीटर दौड़ में प्रिया कुमारी ने दो स्वर्ण प्राप्त किया है. एक हजार मीटर दौड़ अंडर 16 में माही प्रिया ने स्वर्ण प्राप्त किया है.आज भी सुबह 9.30 बजे से होंगे कई इवेंट्स
मंगलवार को भी सैंडिस कंपाउंड में सुबह 9.30 बजे से कई इवेंट्स होंगे. दोपहर बाद समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा. मालूम हो कि इस प्रतियोगिता में तीन दिनों में लगभग 700 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है