सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में मानव बल की बहाली के लिए मांगा गया सुझाव
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में मानव बल की बहाली के लिए मांगा गया सुझाव
वरीय संवाददाता, भागलपुर
स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर जेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के उद्घाटन की संभावित तिथि 15 जुलाई रखी गयी है. अस्पताल को शुरू करने को लेकर मंगलवार को अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ उदय नारायण सिंह, नोडल पदाधिकारी डॉ महेश व अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता के साथ विचार विमर्श किया. बैठक में तय हुआ कि मानव बल की नियुक्ति को लेकर स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेजकर सुझाव मांगा जायेगा. अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि बीएमएसआइसीएल को पत्र भेजा जायेगा. वहां से निर्देश मिलने के बाद सुरक्षा गार्ड, सफाईकर्मी व लैब टेक्निशियन समेत कांट्रैक्ट कर्मियों की बहाली की जायेगी. राज्य सरकार का निर्देश है कि उर्मिला एजेंसी व सामंता एजेंसी से मानव बल की नियुक्ति होगी. जबकि झारखंड में उर्मिला एजेंसी के खिलाफ मामला कोर्ट चला गया है. ऐसे में बिहार में नियुक्ति को लेकर रोक है या नहीं, इसकी जानकारी भी बीएमएसआइसीएल से मांगी गयी है. उन्होंने बताया कि स्थायी नियुक्ति की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है. वहां से डॉक्टर व नर्स की बहाली होगी. जबकि कांटैक्ट कर्मियों की बहाली दोनों एजेंसी से होने की उम्मीद है. इधर, आइबैंक के कामकाज को लेकर स्वास्थ्य व अस्पताल प्रबंधक को कहा गया है कि भर्ती मरीज व उनके परिजनों को नेत्रदान के लिए प्रेरित करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है