भागलपुर जंक्शन पर एक युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गया. इस हादसे में युवक का एक पैर कटकर अलग हो गया. वह असहाय होकर पटरी पर छटपटाता रहा. घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर और रेलवे के अधिकारी और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची. आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी से हादसा हुआ है. इस दौरान युवक इसकी चपेट में आ गया और हादसे का शिकार बन गया.
पटरी पर छटपटा रहा था युवक, कट चुका था एक पांव
मिली जानकारी के अनुसार, भागलपुर जंक्शन में एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया. जब लोगों की नजर पटरी पर छटपटा रहे युवक पर गयी तो लोग मौके पर पहुंचे. रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार दलबल के साथ वहां पहुंचे. युवक छटपटा रहा था और उसका एक पांव कमर के पास से पूरी तरह कटकर अलग हो चुका था. रेलवे की मेडिकल टीम को बुलाया गया. वरीय डॉक्टर सतेंद्र ने युवक का प्राथमिक इलाज किया और स्थिति गंभीर देखते हुए मायागंज अस्पताल भेज दिया. लेकिन इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गयी.
अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
घायल युवक ने बांका के अमरपुर निवासी श्रीकांत के रूप में अपनी पहचान बता पा रहा है. वहीं युवक के परिजनों को घटना के बारे में बताया गया जिसके बाद उसके परिजन भी मायागंज अस्पताल पहुंच चुके हैं. युवक की हालत गंभीर बनी हुई थी. इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. हादसे को लेकर अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आयी है. लेकिन चर्चा है कि पूर्वी केबिन के पास एक मालगाड़ी थोड़ी ही देर पहले उस लाइन से गुजरी थी. जिसकी चपेट में युवक आ गया.