Video: बिहार के भागलपुर में कब्र खोदकर कौन काट ले जाता है सिर? कब्रिस्तान की इस पहेली से फैली सनसनी…

Video: बिहार के भागलपुर में कब्र खोदकर शवों के सिर काट ले जाने का मामला सामने आया है. कब्रिस्तान में लोग जुटे और कब्रों को खोदा हुआ पाया. जानिए पूरी बात...

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 22, 2025 3:55 PM

अम्बिका शर्मा, सन्हौला: भागलपुर के सन्हौला प्रखंड में कब्रिस्तान में कब्र से शव का सिर काटकर ले जाने का मामला सामने आया है. घटना प्रखंड क्षेत्र के फाजीलपुर सकरामा पंचायत के असरफनगर गांव के उत्तर में स्थित बहियार के पास कब्रिस्तान की है. जहां कई कब्र खोदे हुए मिले. लोगों ने देखा कि इन कब्रों के अंदर गाड़े गए शव के सिर गायब हैं. जिसके बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी.

कब्र के अंदर से सिर गायब होने का दावा

सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के फाजीलपुर सकरामा पंचायत के असरफनगर गांव के उत्तर में बहियार में स्थित कब्रिस्तान में शव के सिर काटकर ले जाने की बात जंगल में आग की तरह फैली. लोगों की भीड़ वहां जमा हो गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि लाश के सिर काट ले जाने की ये पांचवी घटना है. इस कब्रिस्तान से अब पांच लाशों के सिर गायब किए गए हैं. इस घटना को कौन अंजाम दे रहा है ये पता नहीं चल सका है. पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी लेकिन पुलिस यहां आकर भी कोई कार्रवाई नहीं करती है.

ALSO READ: किशनगंज में नीतीश कुमार के वायरल तस्वीर की पूरी हकीकत, जानिए अचानक क्या जायजा लेने लगे मुख्यमंत्री?

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-22-at-3.14.32-PM.mp4

क्या बोले परिजन…

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पिछले कई साल से ऐसी घटना होती है. एक व्यक्ति ने बताया कि मैंने करीब 6 महीने पहले अपनी नानी की लाश को दफनाया था. लेकिन अब उनके लाश का सिर काटकर लेकर कोई चला गया. बताया कि अक्सर जनवरी महीने में ही ऐसी घटना सामने आयी है. हाल की घटना बीते सोमवार रात की बतायी जा रही है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-22-at-3.10.12-PM.mp4

इन लोगों के शव से सिर गायब मिलने का दावा

कब्रिस्तान में जुटे ग्रामीणों ने दावा किया कि पिछले पांच साल के अंदर मोहित मड़ड, बदरुजमा की मां, बीबी अकीमा मुख्तार की सास,आशिक अली की पत्नी,मो. अली की पत्नी के मृत शरीर को दफनाया गया. इनके शव से सिर गायब मिले. सभी सकरामा गांव के ही निवासी थे.

Next Article

Exit mobile version