Bihar: भागलपुर-कहलगांव NH-80 का मरम्मत कार्य कब होगा शुरू? शहर पहुंची निर्माण कंपनी, जानें DM का आदेश
भागलपुर-कहलगांव एनएच 80 कई सालों से दुर्दशा का शिकार है. बारिश शुरू होने के बाद अब इस सड़क के तालाबनुमा गड्ढे जानलेवा बन गये हैं. प्रभात खबर ने जमीनी हकीकत सामने रखी तो दुर्दशा सामने आई. अब इसके गड्ढों को भरा जाएगा.
Bhagalpur News: अनगिनत गड्डों के कारण वर्षों से एनएच 80 आमलोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है. मानसून की शुरुआत में ही इस रास्ते यात्रा दुरूह हो गयी है, जबकि पूरा मौसम अभी बाकी है. हालत यह है कि जर्जर सड़क के कारण घोघा में पांच दिनों से रुक-रुक कर जाम लग रहा है. सबसे अधिक परेशानी सांसद अजय मंडल के गांव में है. यहां सबसे बड़ा गड्ढा है. प्रभात खबर ने लगातार हालात की हकीकत को सामने रखने का प्रयास किया. जिसके बाद अब इसपर एक्शन भी लिया जा रहा है.
प्रभात खबर ने दिखायी हकीकतबुधवार को एनएच-80 की दुर्दशा के लाइव उदाहरण को प्रभात खबर ने सामने रखा. सड़क पर बने तालाबनुमा गड्ढे किस तरह जानलेवा हैं, ये दिखाया. शाहपुर के लोगों ने बताया कि सांसद अजय मंडल का यह गांव है. सबसे बड़ा गड्ढा इसी गांव में है. छोटा-मोटा तालाबनुमा व इसके अलावा भी कई बड़े-बड़े गड्ढे हैं. प्रतिदिन पांच से आठ बाइक सवार गिरते हैं. इसके अलावा पैदल चलना भी मुश्किल है.
वहीं पूरे रास्ते भागलपुर जीरो माइल से कहलगांव तक ऐसा ही हाल है. खबर प्रकाशित होने के बाद सांसद भी सक्रिय हुए और खुद मौके पर जाकर गड्ढे भरवाते दिखे. वहीं अब बदहाल एनएच-80 सड़क का भागलपुर जीरोमाइल से मिर्जाचौकी तक निर्माण करनेवाली एजेंसी टीटीसी इंफ्रा इंडिया भागलपुर पहुंच चुकी है.
जीरोमाइल से मिर्जाचौकी तक सड़क मरम्मत का निर्देशबदहाल एनएच-80 सड़क का भागलपुर जीरोमाइल से मिर्जाचौकी तक निर्माण करनेवाली एजेंसी टीटीसी इंफ्रा इंडिया भागलपुर पहुंच चुकी है. शुक्रवार को एजेंसी के परियोजना महाप्रबंधक अजय कुमार व परियोजना प्रबंधक एसएस गौतम ने जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन से भेंटवार्ता की. जिलाधिकारी ने जीरोमाइल से मिर्जाचौकी तक सड़क के जर्जर होने के कारण अविलंब कार्य प्रारंभ किये जाने का निर्देश दिया.
Also Read: Bihar: भागलपुर-आनंद विहार Vikramshila Express दो दिनों के लिए फिर रद्द, जानें Refund से जुड़ी भी जानकारी एक सप्ताह के अंदर गड्ढे को भरने का कार्य प्रारंभ होगाएजेंसी के परियोजना प्रबंधक ने अवगत कराया कि एक सप्ताह के अंदर उक्त सड़क के सभी गड्ढे को भरने का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. हालांकि स्थायी कार्य प्रारंभ करने के लिए वन विभाग से अनापत्ति वर्तमान में अप्राप्त है, जिसके लिए राज्यस्तर से पत्राचार किया जा चुका है. अनापत्ति प्राप्त होते ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा.
एनएच-80 सड़क वर्षों से चलने लायक नहींराष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, पथ निर्माण विभाग, भागलपुर अंतर्गत जीरो माइल से मिर्जाचौकी के बीच अवस्थित एनएच-80 सड़क के निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग, बिहार से निविदा निकाली गयी थी. इसके बाद उक्त एजेंसी को कार्य आवंटित किया गया है. एनएच-80 सड़क वर्षों से चलने लायक नहीं रह गयी है. मजबूरी ही है कि लोग इस पर चल रहे हैं. बारिश शुरू होने के बाद से इसकी स्थिति नारकीय हो गयी है. बड़े-बड़े गड्ढे में फंस कर बड़े-छोटे दर्जनों वाहन रोज पलट रहे हैं. लोग घायल हो रहे हैं.
कहलगांव के एसडीएम के साथ बैठकडीएम के निर्देश पर एनएच के सहायक अभियंता अंकित कुमार शुक्रवार को कहलगांव के एसडीएम के साथ बैठक करने पहुंचे. इससे पहले दो दिनों तक एसडीएम इनके साथ बैठक करने के लिए इंतजार करते रहे, लेकिन ये नहीं पहुंचे थे. बैठक के बाद एसडीएम ने बताया कि पक्कीसराय से शाहपुर पुल तक करीब तीन किमी क्षेत्र में खतरनाक गड्ढों को भरवाकर फिलहाल मोटरेबुल बनवाया जायेगा. अभी सड़क का निर्माण कार्य कराना संभव नहीं है.
Published By: Thakur Shaktilochan
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE