खानकाह पीर दमड़िया शाह खलीफाबाग के सज्जादानशीन मौलाना सैयद शाह फखरे आलम हसन इन दिनों मलेशिया के दौरे पर हैं. चार दिवसीय मलेशिया दौरे पर सज्जादानशीन के साथ जामिया सैयद अहमद शहीद लखनऊ के डिप्टी नाजिम मौलाना सैयद शाह यूसुफ हुसैनी नदवी, मौलाना मुजीबुर्रहमान नदवी, फरहान अनवर व फुरदीन अहमद मलेशिया पहुंचे हैं. सज्जादानशीन फखरे आलम हसन ने बताया कि दौरे का उद्देश्य दोनों देशों के धार्मिक, शैक्षणिक व सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देना था. इस दौरान उन्होंने मलेशिया के राज्य कलंतान के मुख्यमंत्री के सलाहकार अब्दुल्ला याकूब नदवी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान मौलाना सैयद सलमान नदवी की पुस्तक “आखिरी वही ” का अंग्रेजी अनुवाद मुख्यमंत्री के सलाहकार को उपहार स्वरूप भेंट की गयी. इस अवसर पर दोनों देशों के बीच शैक्षणिक, धार्मिक व सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करने की आवश्यकता पर चर्चा की गयी. फखरे आलम हसन ने मलेशिया में धार्मिक समुदायों के साथ बातचीत के दौरान इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों के बीच इस्लामी शिक्षा और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सहयोग आवश्यक है. उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान से दोनों देशों के बीच धार्मिक व सांस्कृतिक संबंधों को प्रोत्साहन मिलेगा. राजभवन के संज्ञान में लाया जाएगा वित्तीय अनियमितता का मामला भागलपुर – रिटायर्ड एसओ अमरेंद्र कुमार झा ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि टाइपिस्ट द्वारा 50 लाख रुपए गलत पेमेंट का मामला राज भवन के संज्ञान में लाया जाएगा. टीमबीयू के रजिस्ट्रार द्वारा 12 दिसंबर को आश्वासन दिया गया था कि 50 दिनों में जांच पूरी कर ली जाएगी, लेकिन 50 दिन पूरे होने के बाद भी जांच कर कार्रवाई नहीं की गयी. फोकानियां और मौलवी की परीक्षा में 178 परीक्षार्थी अनुपस्थित
भागलपुर – भागलपुर जिले के छह केंद्रों पर चल रही फोकानियां और मौलवी की परीक्षा में बुधवार को दोनों पाली में 178 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जिला शिक्षा कार्यालय से शांतिपूर्ण और कदाचार के माहौल में तीसरे दिन की परीक्षा संपन्न कराने का दावा किया है. जानकारी मिली है कि पहली पाली में 2174 और दूसरी पाली में 2228 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है. छात्रों ने बाताया कि तीसरे दिन की परीक्षा भी अच्छी गयी. जबकि बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने भीषण ठंड में रोजाना एकल पाली में ही परीक्षा लेने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है