12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur_News उत्तरी रेस्ट ऑफ सेंट्रल जोन को दरभंगा की टीम ने 17 रनों से किया पराजित

पहले मैच में दरभंगा ने इस्ट जोन को 17 रनों से किया पराजित

सैंडिस कंपाउंड में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे स्व रणधीर वर्मा अंतर जिला अंडर-19 सुपर लीग के दूसरे दिन मंगलवार को दरभंगा की टीम ने उत्तरी रेस्ट ऑफ सेंट्रल जोन की टीम को 17 रनों से पराजित किया. दरभंगा की टीम 90 ओवर में नौ विकेट खोकर 350 रन बनायी और 142 रनों का बढ़त ले ली. बल्लेबाजी में भाषवान ने 109 रन, अभिषेक ने 96 रन और जयशंकर ने नाबाद 50 रन बनाये. सेंट्रल जोन की ओर से गेंदबाजी में आर्यन ने पांच व सुमन ने तीन विकेट झटके. वहीं, जवाब में सेंट्रल जोन की टीम अपनी दूसरी पारी में 32.4 ओवर में 125 रन बनाकर सिमट गयी. इसके बाद दरभंगा की टीम को 17 रनों से विजयी घोषित किया गया. गेंदबाजी में दरभंगा की ओर से अनिकेत अमित राज ने सात और आरव झा ने तीन विकेट झटके. दरभंगा की टीम ने यह मैच को जीत कर प्रतियोगिता में छह अंकों की बढ़त ले ली है. मैच में निर्णायक की भूमिका में शुभम कुमार व आशुतोष सिन्हा थे. स्कोरर शिवम कुमार और डिजिटल स्कोरर अंकित अमृत राज थे. आयोजन मंडल के सदस्यों की ओर से जानकारी दी गयी कि अगला मैच गुरुवार को रेस्ट ऑफ सेंट्रल जोन बनाम रेस्ट ऑफ अंगिका जोन के बीच होना है. 29 जून से एथलेटिक्स प्रतियोगिता का होगा आयोजन

भागलपुर के जब्बारचक स्थित जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन कार्यालय में मंगलवार को अध्यक्ष जेड हुसैन की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें अगले माह 11 से 14 जुलाई तक पूर्णिया में होने वाली एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भागलपुर टीम भेजने पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि भागलपुर में चयन प्रतियोगिता के माध्यम से टीम का चयन किया जायेगा. चयन प्रतियोगिता का आयोजन 29 व 30 जून को किया जायेगा. बैठक में नसर आलम, प्रमोद मंडल, जितेंद्र मणि राकेश, मो कैसर, मो शाहिद हुसैन, मो इकबाल खान, कुंदन कुमार, प्रवीण झा, राजा कुमार, मुरारी कुमार, स्नेहा मरांडी, संतोष कुमार, निर्मल कुमार, सचिन कुमार, आशीष कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें