पत्नी के प्रेमी का अपहरण करके किया थर्ड डिग्री टॉर्चर, इंस्टाग्राम चैटिंग के जरिए सलमान को बुलाया था बिहार
Bihar News: बिहार में पत्नी के अफेयर का पता पति को चला तो उसके प्रेमी को इंस्टाग्राम चैटिंग के जरिए भागलपुर बुला लिया. उसके बाद उसे बुरी तरह पीटा और अगवा कर लिया.
Bihar News: मुंबई में रहनेवाले यूपी निवासी मो सलमान को एक महिला द्वारा बिहार के भागलपुर बुलाया गया. यहां महिला के पति सहित उसके सहयोगियों ने भागलपुर पहुंचते ही युवक को अगवा कर लिया. उसे तातारपुर के सराय स्थित एक खंडहर में रख कर नंगा रख कर उसके साथ मारपीट की. नग्न कर बेल्ट सहित लात-घूंसे से मारते हुए वीडियो वायरल भी कर दिया. इधर अपहरणकर्ताओं ने युवक के पिता से पांच लाख रुपये फिरौती की मांग की.
यूपी पुलिस ने भागलपुर पुलिस से किया संपर्क
युवक के पिता ने यूपी पुलिस अधिकारियों से मिल कर उनके बेटे को ढूंढने की गुहार लगायी. यूपी पुलिस द्वारा भागलपुर पुलिस से संपर्क किया गया. इसके तुरंत बाद भागलपुर पुलिस एक्शन में आयी. अपहृत युवक को बरामद कर दो अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी की गयी. पुलिस ने उस महिला को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जिसने युवक से संपर्क कर भागलपुर बुलाया था.
महिला के पति ने बुलवाकर किया था अगवा
भागलपुर पुलिस को मिली सफलता की जानकारी देने के लिए एसपी सिटी शुभांक मिश्रा ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को दोपहर साढ़े 12 बजे के आसपास भागलपुर पुलिस को यूपी पुलिस द्वारा सूचना दी गयी कि श्रावस्ती जिला निवासी मुंबई में रहने वाले मो. सलमान को एक महिला द्वारा भागलपुर बुला कर अपहरण कर लिया गया. उसके पिता से फोन कर पांच लाख रुपये फिरौती की मांग की जा रही है. अपहरणकर्ताओं के पूरे करतूत की जानकारी दी गयी.
बुरी तरह टॉर्चर किया, फिरौती भी मांगी
सिटी एसपी ने बताया कि यूपी पुलिस द्वारा दी गयी सूचना का जब सत्यापन किया गया तो जानकारी मिली कि युवक का अपहरण उसे बुलाने वाली महिला के पति ने किया है. युवक का महिला के साथ संबंध था. इसका पता उसके पति को लगने के बाद बदले के उद्देश्य से उसने षड़यंत्र के तहत युवक को भागलपुर बुलवाया. उसे अगवा कर लिया. उसे सराय स्थित खंडहर में रख कर प्रताड़ित किया गया. फिरौती की मांग भी की गयी. लोकेशन के आधार पर पुलिस खंडहर पहुंची. पर वहां से अपहरणकर्ता युवक को लेकर भाग चुके थे.
पुलिस को देखकर युवक को छोड़कर भागे अपहरणकर्ता, दो गिरफ्तार
सिटी एसपी ने बताया कि देर रात तक उसकी तलाश में कई जगहों पर रेड किया गया. पता चला कि अपहरणकर्ता युवक को बंधक बनाकर मौलानाचक रेलवे ट्रैक के रास्ते कहीं ले जा रहे थे. टीम ने तुरंत रेलवे लाइन के पास रेड किया. पुलिस को देखते ही दो अपहरणकर्ता युवक को छोड़ भागने लगे. उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया गया. गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं में मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र का शाहबाज नगर निवासी मो नैय्यर हाशमी और मुंगेर जिला के तारापुर स्थित पुरैनी बाजार निवासी मो शाहिल शामिल है. वहीं कांड में शामिल विक्की नामक अपहरणकर्ता की तलाश की जा रही है. अपहरणकर्ताओं के पास से कुल 6 मोबाइल फोन भी बरामद किये गये हैं.
यूपी में वायरल हुआ वीडियो
यूपी के श्रावस्ती जिला के गिलौला थाना क्षेत्र के ग्राम कोलाभार मजगवां निवासी मो करीम के बेटे मो सलमान को अगवा कर भागलपुर में रखा गया था. उसकी पिटाई का वीडियो यूपी में वायरल होने और अपहृत के पिता द्वारा स्थानीय पुलिस से गुहार लगायी थी. वीडियो का सत्यापन किया गया. इसके बाद यूपी पुलिस ने भागलपुर पुलिस के अधिकारियों से संपर्क किया था.