22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूरत की सिलेंडर विस्फोट घटना में जख्मी भागलपुर के दो और लोगों ने तोड़ा दम, तीन लोगों का हुआ अंतिम संस्कार

गुजरात के सूरत में हुए गैस सिलेंडर विस्फोट घटना में जख्मी भागलपुर के तीन लोगों का एकसाथ अंतिम संस्कार किया गया. दो और लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

Bihar News: गुजरात राज्य के सूरत स्थित फूलपाड़ा इलाके में 20 नवंबर को हुए सिलिंडर विस्फोट में घायलों में से तीन लोगों का इलाज भागलपुर के मायागंज अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दौरान सोमवार देर रात दो लोगों की मौत हो गयी. मंगलवार को बरारी पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

गुजरात से जख्मी हालत में लाए गए थे भागलपुर

मृतकों में कहलगांव के वासुदेवपुर स्थित भलुआ गांव निवासी पंचू पासवान का 21 वर्षीय बेटा प्रद्युमन पासवान और उसके चाचा लक्ष्मण पासवान का बेटा आनंद पासवान (29) शामिल है. जबकि गुजरात में हुई घटना के बाद इलाज के लिए भागलपुर लाये गये एक अन्य घायल बादल पासवान (18) का इलाज वर्तमान में मायागंज अस्पताल में चल रहा है. पीआइ मिलने के बाद बरारी पुलिस ने मृतकों के परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं फर्द बयान को डाक के जरिये गुजरात के संबंधित थाना को भेजे जाने की बात कही गयी.

ALSO READ: Photos: भागलपुर के रेस्टोरेंट में सिलेंडर ब्लास्ट से तबाही की तस्वीरें, गेट खोलते ही काल ने पिता-पुत्र को निगला

क्या थी घटना

20 नवंबर को रात के वक्त खाना बनाने के दौरान कमरे में हुए सिलिंडर विस्फोट में उसमें रह रहे सात लोग बुरी तरह से घायल हो गये थे. युवक मिथुन पासवान की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी थी. घायल आनंद पासवान, लक्ष्मण पासवान, बलराम पासवान, सागर पासवान, बादल पासवान, प्रीतम पासवान और प्रद्युमन पासवान को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना में घायल आनंद, प्रद्युमन और बादल को लेकर परिजन भागलपुर आ गये थे. मायागंज अस्पताल में भर्ती करा उनका इलाज करा रहे थे.वहीं गुजरात में ही बचे हुए घायलाें का इलाज कराया जा रहा है.

तीन लोगों का अंतिम संस्कार किया गया

इधर घटनास्थल पर ही मरने वाले मिथुन मंडल का शव भी भागलपुर लाया गया था. वहीं भागलपुर के मायागंज अस्पताल में दो लोगों की मौत होने के बाद मंगलवार देर शाम तीनों के शव को परिजन कहलगांव शमशान घाट लेकर गये. जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें