लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार की 40 सीटों में अधिकतर सीटों पर एनडीए (NDA) ने अपने प्रत्याशी तय कर लिए हैं. भागलपुर लोकसभा सीट पर इस बार भी जदयू उम्मीदवार से ही महागठबंधन के प्रत्याशी की टक्कर होगी. एनडीए में लगातार दूसरी बार जदयू के ही खाते में ये सीट गयी है. एनडीए खेमे की बात करें तो जदयू ने प्रत्याशी तय कर लिया है और भागलपुर के वर्तमान सांसद अजय कुमार मंडल को ही फिर एकबार पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि महागठबंधन में अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है. सीट बंटवारे और उम्मीदवार को लेकर आलाकमान का फैसला आना बाकि है.
NDA उम्मीदवार अजय मंडल 2 अप्रैल को करेंगे नॉमिनेशन
भागलपुर लोकसभा सीट राजनीतिक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण रहा है. पिछली बार राजद ने महागठबंधन की ओर से तो जदयू ने एनडीए की ओर से अपने-अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारा था. इन्हीं दो गठबंधन के बीच सीधी टक्कर इस सीट पर होती रही है. पिछले मुकाबले में एनडीए ने यहां प्रचंड जीत हासिल की थी और जदयू प्रत्याशी अजय मंडल ने राजद के बुलो मंडल को हराया था. इस बार भी जदयू के खाते में ये सीट एनडीए में गयी और अजय मंडल ही फिर एकबार उम्मीदवार बनाए गए हैं. अजय मंडल 2 अप्रैल को नामांकन करेंगे.
महागठबंधन में संशय की स्थिति बरकरार
महागठबंधन को लेकर इसबार संशय की स्थिति बनी हुई है. लोकसभा चुनाव 2014 में भाजपा प्रत्याशी शाहनवाज हुसैन को हराकर RJD के शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल सांसद बने थे. पिछली बार 2019 के चुनाव में भी बुलो मंडल ही राजद के प्रत्याशी बने थे लेकिन जदयू के अजय मंडल से वो हार गए थे. इस बार यह सीट राजद के खाते में जाएगी या फिर कांग्रेस को यह सीट मिलेगा, अभी इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. आलाकमान की बैठक में पहले सीट बंटवारे को लेकर स्थिति साफ होनी है. उसके बाद ही प्रत्याशी के नाम की घोषणा होगी.
उम्मीदवार को लेकर तरह-तरह की चर्चा
बता दें कि राजद के उम्मीदवार रह चुके पूर्व सांसद बुलो मंडल इस बार आरजेडी से खुद को किनारे करते दिखे हैं. जब तेजस्वी यादव के यात्रा में बुलो मंडल शामिल नहीं हुए तो चर्चे का बाजार गरम हो गया. सियासी गलियारे में चर्चा चली कि बुलो मंडल एनडीए की ओर से प्रयास करते रहे. अब यह सीट अगर राजद के कोटे में जाती है तो आरजेडी किसे अपना उम्मीदवार बनाती है, ये आगे तय होगा. वहीं कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा का दावा है कि कांग्रेस इस सीट पर इसबार अपना प्रत्याशी उतारना चाहती है. अजीत शर्मा ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि अगर सीट बंटवारे में कांग्रेस के पास भागलपुर सीट गयी तो वो प्रत्याशी बनना जरूर चाहेंगे. हालांकि दो और नाम अभी चर्चे है. फिलहाल अभी महागठबंधन का पत्ता खुलना बाकि है. जबकि एनडीए ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.