डिस्पैच सेंटर पर दिनभर लगा रहा पदाधिकारियों के आने-जाने का सिलसिला
लोकसभा चुनाव को लेकर पॉलीटेक्निक कॉलेज में बनाये गये डिस्पैच सेंटर में दिनभर जिले के वरीय पदाधिकारियों के आने-जाने का सिलसिला लगा रहा तो बड़ी संख्या में प्रशासनिक पदाधिकारी कैंप किये रहे.
लोकसभा चुनाव को लेकर पॉलीटेक्निक कॉलेज में बनाये गये डिस्पैच सेंटर में दिनभर जिले के वरीय पदाधिकारियों के आने-जाने का सिलसिला लगा रहा तो बड़ी संख्या में प्रशासनिक पदाधिकारी कैंप किये रहे. अत्यधिक धूप और गर्म हवाओं के कारण डिस्पैच सेंटर मतदान सामग्री लेने आ रहे कर्मी परेशान तो रहे लेकिन मतदान कराने को लेकर उत्साहित भी थे. मालूम हो कि पॉलीटेक्निक कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर पर कहलगांव, भागलपुर, पीरपैंती और नाथनगर विधानसभा के कर्मियों को मतदान सामग्री दी जा रही थी. सेंटर पर अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी थी. सेंटर पर पहुंचने वाले मतदान कर्मियों के लिए मुफ्त पेयजल की व्यवस्था की गयी थी तो भोजन, लस्सी, बोतलबंद पानी की सशुल्क व्यवस्था प्रशासनिक स्तर से की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है