नागरिक विकास समिति की ओर से इस बार भागलपुर महोत्सव, पौधरोपण अभियान एवं तीन मेडिकल कैंप का आयोजन किया जायेगा. उक्त निर्णय लाजपत पार्क समीप नागरिक विकास समिति कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष रमण कर्ण ने की. सांस्कृतिक संयोजक नरेश साह ने बताया कि इस वर्ष दिसंबर माह में भागलपुर महोत्सव का आयोजन भव्य तरीके से होगा. स्थान का चयन प्रशासन के साथ बैठक करने के बाद किया जायेगा. पर्यावरण इकाई के संयोजक संतोष कुमार ने बताया कि सात स्थानों पर पौधरोपण कार्यक्रम किये जायेंगे. साथ ही पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. मेडिकल कैंप के संयोजक विनोद ढांढानिया ने कहा कि दिसंबर माह तक तीन नि:शुल्क मैडिकल कैंप लगाये जायेंगे. बलदेव दास चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से नि:शुल्क दवा वितरण किया जायेगा. सचिव सत्यनारायण प्रसाद ने कहा कि कांवरियों के लिए चलंत डाक बम सेवा का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है