Loading election data...

भागलपुर महोत्सव, पौधरोपण अभियान एवं मेडिकल कैंप का होगा आयोजन

नागरिक विकास समिति की ओर से इस बार भागलपुर महोत्सव, पौधरोपण अभियान एवं तीन मेडिकल कैंप का आयोजन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 9:10 PM

नागरिक विकास समिति की ओर से इस बार भागलपुर महोत्सव, पौधरोपण अभियान एवं तीन मेडिकल कैंप का आयोजन किया जायेगा. उक्त निर्णय लाजपत पार्क समीप नागरिक विकास समिति कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष रमण कर्ण ने की. सांस्कृतिक संयोजक नरेश साह ने बताया कि इस वर्ष दिसंबर माह में भागलपुर महोत्सव का आयोजन भव्य तरीके से होगा. स्थान का चयन प्रशासन के साथ बैठक करने के बाद किया जायेगा. पर्यावरण इकाई के संयोजक संतोष कुमार ने बताया कि सात स्थानों पर पौधरोपण कार्यक्रम किये जायेंगे. साथ ही पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. मेडिकल कैंप के संयोजक विनोद ढांढानिया ने कहा कि दिसंबर माह तक तीन नि:शुल्क मैडिकल कैंप लगाये जायेंगे. बलदेव दास चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से नि:शुल्क दवा वितरण किया जायेगा. सचिव सत्यनारायण प्रसाद ने कहा कि कांवरियों के लिए चलंत डाक बम सेवा का आयोजन किया जायेगा.

विचार विमर्श में संरक्षक अभय कांत झा, सलाहकार मो जियाउर रहमान, उपाध्यक्ष डॉ नीलिमा राजहंस, डॉ संजय कुमार निराला, डॉ अर्चना, दक्षिणी क्षेत्र की अध्यक्ष कृष्णा शाह, रमन शाह, आनंद श्रीवास्तव, नीरज जायसवाल, अजय सिन्हा, जितेंद्र घोष, तरुण सिन्हा, मनोज सिंह, प्रो एजाज अली रोज, सविता शाह, नीरा दयाल, फरहत जबी जुगनू, पूजा बचियानी, लवचंद कोठारी, दीपक सिंह, विजय घोष, नितेश नंदा, रमेंद्र ज्योति शंकर, शंभू झुनझुनवाला, हरदीप कौर, सर्वेंद्र सिंह ,शिवराज मोदी, अमित कुमार, विनोद पंडित, हरविंदर सिंह, निरंजन शाह, इम्तियाज अहमद, सतपाल सिंह, कौशल किशोर ठाकुर, मो महताब आलम, गोपाल मंडल, रेखा, मो यासिर प्रवेश, विनोद , सत्यनारायण प्रसाद एवं प्रशांत राय शामिल हुए. धन्यवाद ज्ञापन मो जियाउर रहमान ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version