भागलपुर महोत्सव में अतिथि एवं कलाकारों का होगा ऐतिहासिक स्वागत
भागलपुर महोत्सव आयोजन समिति नागरिक विकास की बैठक रविवार को गुरुद्वारा प्रशाल में अध्यक्ष रमण कर्ण की अध्यक्षता में हुई.
भागलपुर महोत्सव आयोजन समिति नागरिक विकास की बैठक रविवार को गुरुद्वारा प्रशाल में अध्यक्ष रमण कर्ण की अध्यक्षता में हुई. इसमें शिक्षाविद् राजीवकांत मिश्रा ने कहा कि भागलपुर महोत्सव का आयोजन ऐतिहासिक रूप से किया जायेगा. भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह आयोजन होता है. महोत्सव के उद्घाटन एवं समापन सत्र में बिहार सरकार के मंत्रियों को आमंत्रित किया जायेगा. सामाजिक कार्यकर्ता कमल जायसवाल ने कहा कि महोत्सव में आने वाले अतिथि, कलाकार एवं कवियों का स्वागत ऐतिहासिक रूप से किया जयेगा. डॉ आरके सिंह, अभय कांत झा व आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि सभी सदस्यों को सक्रिय होकर प्रबंधन में ध्यान देना होगा. भागलपुर महोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसमें लोकगीत गायन, लोक नृत्य, स्कूल स्तरीय डांस, पेंटिंग एवं मंजूषा पेंटिंग, फिल्मी गीत गायन, क्लासिकल नृत्य, एकल नृत्य आदि का आयोजन किया जायेगा. विचार विमर्श में सचिव सत्यनारायण प्रसाद, सरदार हरविंदर सिंह, हरदीप कौर, संतोष कुमार, नरेश शाह, नीलिमा राजहंस, कृष्णा साह, नीरज जायसवाल, डॉ केएस अर्चना, प्रो एजाज अली रोज, राकेश रंजन केसरी, फरहत जबी जुगनू, नीरा दयाल, डॉ बिना प्रसाद, डोली मंडल, सुमन कुमारी, रत्ना गुप्ता, इम्तियाज अहमद, रमेंद्र ज्योति शंकर, जितेंद्र घोष, संतोष चौरसिया, मनोज सिंह, सतपाल सिंह, चंद्रशेखर राय, महताब आलम, पंकज सिंह, मो यासिर परवेज, अमित कुमार, विनोद पंडित, लव चंद कोठारी, अभिषेक कुमार, उर्फी, नितेश नंदा, सर्वेंद्र सिंह, रजनीश कुमार, शंभू झुनझुनवाला, रमन शाह, निरंजन कुमार शाह, डॉ सतीश कुमार, विष्णु, निशांत कुमार झा, तरुण कुमार सिन्हा, मो तबरेज अख्तर ,हरदीप कौर, अंजली देवी, कुमारी सुमन, कमल, डॉ सविता शाह, मो जानी, पंकज मोसेस, कौशल किशोर ठाकुर, दीपक सिंह, राजेश कुमार, विनय लाल दास, प्रशांत, प्रेम कुमार आदि उपस्थित थे.
भागलपुर रंग महोत्सव की तैयारी की हुई समीक्षा
रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच, भागलपुर की ओर से कला केंद्र लाजपत पार्क में 21 से 23 दिसंबर तक 11वां भागलपुर रंग महोत्सव होगा. तैयारी को लेकर रविवार को बूढ़ानाथ चौक समीप एक शिक्षण संस्थान में समीक्षा बैठक हुई. नारायण झा ने अध्यक्षता की. बैठक में आयोजन की सफलता से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर गहन चिंतन के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष का भी रंग महोत्सव पिछले वर्षों की तरह अपसंस्कृति के खिलाफ- रंगकर्म, लोक कला एवं राष्ट्रीय एकता को समर्पित रहेगा. तीन दिनों तक अखिल भारतीय बहुभाषीय लघु नाटक, नुक्कड़ नाटक, लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, चित्रकला एवं रंग जुलूस के कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे. महोत्सव संयोजक दीपक कुमार का सड़क दुर्घटना में पैर टूट जाने पर अन्य सदस्यों ने उनकी जिम्मेदारी संभाल ली. जन सहयोग से संपन्न होने वाले इस कार्यक्रम में पूर्व की भांति इस वर्ष भी दर्शकों का प्रवेश नि:शुल्क रहेगा. इस मौके पर पंकज कुमार सिंह, तकी अहमद जावेद, प्रकाश चौधरी, सत्यम भास्कर, उत्तम कुमार सिंह, तरुण किरण, विनोद कुमार रंजन, राहुल कुमार, निर्भय कुमार सिंह,उमा घोष, रवि कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. बैठक का संचालन कपिल देव रंग ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है